दिल्ली

delhi

संसद की सदस्यता से बालकनाथ ने दिया इस्तीफा, अटकलों का बाजार गर्म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 6:18 PM IST

Balaknath resigned from the post of MP, अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ तिजारा से विधायक बनने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं. उनका नाम भावी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल है. वहीं, मीडियाकर्मियों के उनके आगामी भूमिका को लेकर पूछ गए सवालों पर भी वो लगातार सधे अंदाज में जवाब देते रहे हैं. हालांकि, इस बीच गुरुवार को तस्वीर का एक पहलू साफ हो गया.

Balaknath resigned from the post of MP
Balaknath resigned from the post of MP

जयपुर.अलवर से सांसद रहे बालकनाथ अब तिजारा से विधायक रहेंगे. गुरुवार को उन्होंने अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपना त्यागपत्र सौंपा. इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि अलवर से पूर्व सांसद बालकनाथ अब जिले की तिजारा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं, राजस्थान में अगले मुख्यमंत्री को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. मुख्यमंत्री की रेस में 115 विधायकों में से शीर्ष 10 नाम शामिल हैं, जिसमें बाबा बालकनाथ का नाम भी शामिल है. ऐसे में अब सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद इस रेस में बालकनाथ ने खुद को कायम रखा है. गुरुवार को संसद सत्र की शुरुआत से पहले मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बालकनाथ ने नमस्कार कहकर मीडियाकर्मियों के सवालों को टाल दिया.

चार सांसदों ने दिया इस्तीफा :गौरतलब है कि बुधवार को प्रदेश के चार में से उन तीन सांसदों ने इस्तीफा दिया था, जो हाल ही में विधायक चुने गए हैं. इनमे राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, सांसद दीया कुमारी और कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल रहे, लेकिन अब बालकनाथ ने भी त्यागपत्र देकर सियासी गलियारों में चर्चा के बाजार को फिर से गर्म कर दिया है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले बाबा बालकनाथ

इसे भी पढ़ें -कौन बनेगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री?, सियासी गलियारों में बालकनाथ के नाम की चर्चा तेज

अटकलों का बाजार गर्म :कट्टर हिन्दुत्व वाले चेहरे के कारण बालकनाथ को एक वर्ग विशेष सीएम पद की कुर्सी पर बैठा देखना चाहता है. ऐसे में गुरुवार को विधायक बालकनाथ की मेल मुलाकातों के दौर को लेकर भी कयास लगाए गए. दिल्ली में बाबा बालकनाथ ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. साथ ही वो गृहमंत्री अमित शाह से भी मिले, जिसके बाद बालकनाथ के सीएम बनाने की अटकलें और तेज हो गई हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले बाबा बालकनाथ

तेज हुआ भेंट मुलाकात का दौर : दिल्ली में गुरुवार का दिन भाजपा के गलियारों में प्रदेश के नेताओं की गतिविधियों से जुड़ा रहा. मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे, सांसद दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा बाबा बालकनाथ को भी संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है. यही वजह है कि प्रदेश के दिग्गज नेता लगातार केंद्रीय नेताओं व पार्टी संगठन के पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं. बाबा बालकनाथ जेपी नड्डा, अमित शाह और ओम बिरला से मिल चुके हैं तो शेखावत और वैष्णव ने भी शाह से मुलाकात की, जबकि संसदीय दल की बैठक के बाद वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details