दिल्ली

delhi

जापान-भारत की मित्रता में खराब मौसम बना रोड़ा, प्रतिनिधि मंडल का नहीं उतर सका विमान

By

Published : Jan 10, 2023, 6:42 AM IST

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की कर्मठता और विजन के कायल जापान के पूर्व स्वर्गीय पीएम शिंजो आबे की मित्रता को नया आयाम देने आ रहे जापान के सत्ताधारी दल के राष्ट्रीय एवं महत्वपूर्ण नेता कोइची हगीउडा खराब मौसम के कारण नहीं आ सके.

etv bharat
ईटीवी भारत

वाराणसीःपीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) एवं स्वर्गीय शिंजो आबे (shinzo abe) के प्रयास को आगे बढ़ाने तथा काशी जापान की मित्रता को नया आयाम देने के लिए जापान के सत्ताधारी दल के नेता कोइची हगीउडा खराब मौसम के कारण सोमवार को काशी नहीं आ सके. उनका विमान दिल्ली से उड़ान भरा लेकिन खराब मौसम के चलते बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं कर सका. इसके बाद दिल्ली में भारत सरकार द्वारा कई बार प्रयास किया गया लेकिन यह संभव नहीं हो सका.


भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी ने बताया कि जापानी नेता कोइची हगीउडा के साथ भारत में जापान के राजदूत हीरोशि सुजुकी एवं जापान का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का भी काशी आगमन होना था. 11 प्रतिनिधियों में से जापान के दो अधिकारी जापान दूतावास के राजनैतिक काउंसलर ओरिता कैनतारो एवं द्वितीय सचिव कामाता मिदोरि रविवार को ही काशी आ गए थे. इन्हें डॉ. मनोज कुमार शाह ने निर्धारित कार्यक्रम के स्थलों का निरीक्षण भी कराया था. वे लोग कार्यक्रम की तैयारियों से संतुष्ट एवं उत्साहित थे. जिला प्रशासन ने विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार पुलिस एस्कॉर्ट के साथ अति विशिष्ट अतिथि प्रोटोकॉल भी जारी कर दिया था. कोइची हगीउडा सहित सभी का एयरपोर्ट पर जापान के दोनों अधिकारियों के साथ विधायकों एवं भाजपा की स्वागत समिति द्वारा देर शाम तक इंतजार किया जा रहा था.



स्वागत में एयरपोर्ट पर पहुंचे भाजपा नेता एयरपोर्ट पर देर शाम तक प्रतीक्षा करते रहे. लगभग शाम 4:30 के बाद यह सूचना मिली कि वे लोग आज नहीं आ सकेंगे. इसके बाद जापान दूतावास (Japan Embassy), भारत सरकार, विधायक सौरभ श्रीवास्तव (MLA Saurabh Srivastava) एवं डॉ. मनोज कुमार शाह द्वारा प्रयास किया गया कि प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को आ जाए. लेकिन कोइची हगीउडा की अत्याधिक व्यस्तता के कारण यह संभव नहीं हो सका. शाम को लगभग 6:30 बजे जापान दूतावास से काशी न आ पाने पर खेद संदेश आ गया.



गौरतलब है कि कोइची हगीउडा जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिंजो आबे के विश्वस्नीय रहे हैं. वर्तमान में वे जापान के सत्ताधारी दल के नीति एवं शोध परिषद के चेयरमैन एवं प्रतिनिधि सभा के सदस्य हैं. उनके नेतृत्व में जापान के 11 सदस्यीय प्रतिनिधियों को नमो घाट, श्री काशी विश्वनाथ कॉरीडोर, गंगा आरती (Ganga Aarti) इत्यादि का दर्शन एवं अवलोकन करना था. मंगलवार को रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) में काशी के उद्यमियों, जन प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करना एवं सारनाथ भ्रमण भी करना था. लेकिन खराब मौसम के कारण विमान नहीं उतर सका और दौरा रद हो गया.

यह भी पढ़ें- काशी में कांग्रेस नेताओं ने घाटों की गंदगी दिखा कहा-टेंट सिटी नहीं साफ-सफाई चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details