दिल्ली

delhi

यूपी : दुबई में रची गई थी बसपा नेता की हत्या की साजिश, दो गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2021, 8:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बसपा नेता कलामुद्दीन की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, वह चौंकाने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

हत्या की साजिश
हत्या की साजिश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र में हुई बसपा नेता कलामुद्दीन की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कलामुद्दीन की हत्या की साजिश दुबई में रची गई थी.

जानें क्या है मामला
मेहनगर थाना क्षेत्र के खुन्दनपुर गांव निवासी बसपा नेता कलामुद्दीन की बीती 15 फरवरी को गांव के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस ममाले में कलामुद्दीन के बेटे फुरकान अहमद ने पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही मशरूर अहमद और अलीशेर अहमद पर हत्या कराने का आरोप लगाया था. साथ ही रिजवान, कासिफ, मुस्तफिजुल हंसन, अब्दुल्लाह पर हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गईं थी.

बसपा नेता की हत्या का पर्दाफाश

हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
शुक्रवार को मेहनगर जयनगर तिराहे पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कलामुद्दीन हत्याकांड के आरोपी मंगरावा से लाल रंग की बाइक से अक्षैयबर पुलिया की तरफ आ रहे हैं. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मंगरावा के लिए रवाना हुए. अभी वह जाफरपुर के पास पहुंचे ही थे कि लाल रंग की बाइक आती दिखाई दी. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर रिजवान अहमद पुत्र अंसारूल हक व कासिफ पुत्र मो. अलिशेर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कासिफ के पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किया.

दुबई में रची गई थी हत्या की साजिश
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मसरूर और अलीशेर ने दुबई में रहकर हत्या का प्लान तैयार किया. प्लान के तहत स्थानीय शूटर मुस्तफिल हसन के माध्यम से दो और शूटरों को हायर किया गया. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. एसपी ने बताया कि मृतक कलामुद्दीन अपराधी प्रवृति का व्यक्ति था और गांव में इसका आतंक था. इसके भय के चलते अलीशेर व मसरूर यहां से भागकर दुबई में रहते हैं.

मृतक का गांव में था आतंक
1989 में जलालूद्दीन जो पेशे से होमगार्ड था, उसकी हत्या कलामुद्दीन व उनके आदमियों ने की थी. इसका प्रतिशोध लेने के लिए 2012 में खुर्शीद की हत्या बाबू द्वारा की गई, जो कलामुद्दिन का सहयोगी था, जिससे नाराज होकर कलामुद्दिन ने सितंबर 2020 में कामरान की हत्या कराई थी. इस प्रकार गांव में दो आपराधिक ग्रुप पूरी तरह से सक्रिय थे. एक ग्रुप का नेतृत्व मृतक कलामुद्दीन करता था, जबकि दूसरे का संचालन दुबई में बैठे मसरूर व अलीशेर करते हैं. कलामुद्दिनी के आतंक को समाप्त करने के लिए उसकी हत्या कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details