दिल्ली

delhi

Avalanche In Ladakh: लद्दाख क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आए कई लोग, अब तक 2 लोगों के शव बरामद

By

Published : Jan 29, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 10:49 PM IST

लद्दाख क्षेत्र के रंगोली गांव में रविवार को हिमस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों के हताहत होने की संभावना जताई जा रही है. बचाव अभियान के दौरान अब तक 2 शव निकाले जा चुके हैं.

Avalanche in Ladakh region
लद्दाख क्षेत्र में हिमस्खलन

जम्मू-कश्मीर: एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के कारगिल जिले के तांगोले गांव में रविवार को भारी हिमस्खलन की चपेट में आने से दो लड़कियां उसकी चपेट में आ गईं. उपायुक्त कारगिल संतोष सुखदेव ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया, 'जैसे ही हमें तांगोले गांव में हिमस्खलन के इस बारे में सूचना मिली, पुलिस, यूटीडीआरएफ, मैकेनिकल डिवीजन कारगिल मौके पर पहुंच गई. बड़े पैमाने पर बचाव अभियान के बाद दो लड़कियों के शव बरामद किए गए.'

अधिकारियों की माने तो इस हादसे की शिकार हुई लड़कियों की पहचान कर ली गई है. इस हादसे में मारी गई एक लड़की का नाम कुसुम है, जिसकी उम्र 11 साल थी, जबकि दूसरी लड़की का नाम बिल्किस था, जिसकी उम्र 23 साल थी. आपको बता दें कि तांगोले कारगिल से ज़नास्कर राजमार्ग पर लगभग 78 किलोमीटर दूर है.

पढ़ें:Agra Central Jail : जम्मू कश्मीर से 2 पाकिस्तानी आतंकी समेत 10 कैदी आगरा जेल में शिफ्ट

उन्होंने आगे कहा, 'जिला प्रशासन उन दोनों लड़कियों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करेगा.' इस बीच, सीईओ एलएएचडीसी कारगिल फिरोज खान ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और मृतकों की शांति के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'टंगोले में आज के हिमस्खलन में मारे गए दो युवाओं के लिए प्रार्थना. दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं. लद्दाख पुलिस कर्मियों और बसीज-ए-बकियातुल्लाह (एएसजेड) के स्वयंसेवकों के प्रयास बेहद सराहनीय हैं.'

Last Updated : Jan 29, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details