दिल्ली

delhi

Bihar Crime: तान दी पिस्टल, कहा- 'पीछा करना छोड़ दो'.. फिर भी 8 KM पीछा कर बीजेपी सांसद ने 3 बदमाशों को दबोचा

By

Published : May 5, 2023, 7:36 PM IST

Updated : May 7, 2023, 8:24 AM IST

औरंगाबाद जिले से गुजरने वाले जीटी रोड पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह की गाड़ी बाइक सवार लुटेरों का पीछा करते हुए सड़क पर दौड़ने लगी. इस दौरान लुटेरों ने कई बार हवा में पिस्टल भी लहराया, लेकिन सांसद और उनके अंगरक्षकों ने आखिरकार लुटेरों को करीब 8 किलोमीटर तक दौड़ा कर पकड़ (Aurangabad MP caught three snatchers) लिया. पूरी खबर पढ़ें, विस्तार से.

सुशील कुमार सिंह, सांसद, औरंगाबाद
सुशील कुमार सिंह, सांसद, औरंगाबाद

बीजेपी सांसद ने 3 बदमाशों को दबोचा

औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह (Aurangabad BJP MP Sushil Kumar Singh) ने एक महिला से चेन छीनकर भाग रहे लुटेरों को करीब 8 किलोमीटर पीछा कर पकड़ लिया. घटना शुक्रवार की दोपहर बारूण थाना क्षेत्र में एनएच-2 की है. पकड़े गए अपराधियों के पास से 1 विदेशी सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, 1 कट्टा, 7 जिंदा कारतूस और 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया. अपराधियों के पास से महिला से छीनी हुई चेन नहीं मिली. काफी खोजबीन के बाद महिला से छीनी गई चेन 2 टुकड़ों में घटनास्थल से आगे बरामद हुई, जिसे पीड़ित महिला को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad Crime: लालू की बेटी रोहिणी के ससुराल में आरजेडी के पूर्व MLA के बेटे की हत्या, धान के पुआल से शव बरामद

"यह घटना बिहार में लगातार गिरती विधि व्यवस्था का परिचायक है. नीतीश सरकार में अपराधी बेखौफ हो गये है और वे दिनदहाड़े घटनाओं को सरेआम अंजाम दे रहे हैं. यह तो संयोग था कि लूट की घटना की शिकार होने पर वे पीड़ित महिला को मिल गये और एक भाई बनकर उसकी सहायता की"- सुशील कुमार सिंह, सांसद, औरंगाबाद

क्या है मामलाः बताया जाता है कि औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह सासाराम से लौट रहे थे. वहां वे मंडल कारा में बंद अपनी पार्टी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद से मिलकर वापस लौट रहे थे. सांसद ने बताया कि सासाराम से वापसी में औरंगाबाद जिले की सीमा में बारूण थाना क्षेत्र में सोन पुल से गुजर रहे थे. तभी एक बाइक पर पीछे बैठी महिला ने जोर जोर से चिल्लाते हुए बता रही थी कि उसके गले से सोने की चेन छीनकर अपराधी आगे बाइक से भाग रहे हैं. सांसद ने अपने वाहन चालक को बाइक से भाग रहे तीनों अपराधियों का पीछा करने को कहा.

कैसे पकड़ाये अपराधीः पीछा करने के दौरान करीब पहुंचते ही चलती बाइक से अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दी. पीछा करने पर गोली चलाने की धमकी भी दी और कहा कि पीछा करना छोड़ दो नहीं तो गोली मार देंगे. लेकिन सांसद ने अपराधियों की धमकी की परवाह नहीं करते हुए उनका पीछा करना जारी रखा. इस दौरान एक ट्रक उनके वाहन के बीच में आ गया, जिससे अपराधियों को आगे निकल जाने का मौका मिल गया. इसके बावजूद उन्होंने अपराधियों का करीब 5 से 6 किलोमीटर तक पीछा करना जारी रखा. मधुपुर ग्राम के पास अपराधी सड़क के दूसरे लेन में घुसकर भागने के लिए रोड के कट से मुड़े, लेकिन वहां पर मिट्टी होने के कारण वे बाइक समेत गिर पड़े.

पुलिस को सौंपाः बाइक से गिरते ही तीनों अपराधी पैदल ही खेतों की ओर भागे. अपराधियों के खेतों की ओर भागते देख सांसद ने भी अपना वाहन रुकवाया और उनके अंगरक्षकों ने दौड़कर डेढ़ किलोमीटर तक पीछा करते हुए तीनों अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गए अपराधियों में रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के बांक निवासी टिंकू कुमार, आनंद कुमार ठाकुर और डेहरी के इदगाह मुहल्ला निवासी बिट्टू यादव शामिल हैं. इस बीच बारूण थाना की गश्ती गाड़ी भी पहुंच गयी. तीनों अपराधियों को हथियार समेत बारूण पुलिस को सौंप दिया गया.

कौन थी पीड़िताः पीड़ित महिला की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस गांव निवासी राजेश गुप्ता की पत्नी सरिता कुमारी के रूप में की गई है. वह अपनी बीमार बुआ से मिलने जमुहार मेडिकल कॉलेज गई थी. वहां से पति के साथ बाइक पर लौटने के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. इस पूरी कवायद में सांसद के अंगरक्षक बिहार पुलिस के जवान रूपन सिंह, सुमन सिंह, पवन, राजेश, सीआरपीएफ के जवान, समाजसेवी शुभेंदु शेखर उर्फ शुभम सिंह, भाजपा नेता विनय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह एवं उपेंद्र सिंह शामिल रहे.


Last Updated :May 7, 2023, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details