दिल्ली

delhi

अटल बिहारी की 99वीं जयंती: राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, पीएम मोदी समेत अन्य गणमान्यों ने दी श्रद्धांजलि

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 12:29 PM IST

पूरा देश भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 99वीं जयंती मना रहा है. देश के गणमान्यों ने आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी की ओर के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary today 2023
अटल बिहारी वाजपेई की जयंती आज 2023

नई दिल्ली:देश के पूर्व पीएमभारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 99वीं जयंती है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य गणमान्यों उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर नई दिल्ली में अटल समाधी पर समारोह का आयोजन किया गया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर समेत तमाम बड़े नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की.

इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके स्मारक 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की. बीजेपी के नेताओं का 'सदैव अटल' पर पहुंचने का तांता लगा रहा.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की शख्सियत ऐसी थी कि विपक्षी दलों के नेता भी उनके सामने सिर झुकाते थे. अटल बिहारी वाजपेयी को मोदी सरकार में 2014 में भारत रत्न से नवाजा गया था. साल के आखिर में भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी. इसके बाद मार्च 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके घर जाकर उन्हें भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया था.

ये भी पढ़ें- गुड गवर्नेंस डेः क्या आप जानते हैं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़ी इन रोचक बातों को
Last Updated : Dec 25, 2023, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details