दिल्ली

delhi

24 July Love Rashifal : चंद्रमा आज कन्या राशि में स्थित है, जानिए आपके लव लाइफ पर इसका क्या पड़ेगा असर

By

Published : Jul 24, 2023, 12:06 AM IST

Today Love Horoscope In Hindi : सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. मेष राशि वालों को मित्रों से उपहार मिलेगा. वृश्चिक राशि वाले विवाहोत्सुकों के लिए विवाह योग हैं. मित्रों से मुलाकात होगी. पढ़ें पूरी खबर..24 July Love Rashifal. Aaj ka love Rashifal.

24 July Love Rashifal
24 जुलाई का लव राशिफल

मेष राशि (ARIES) : सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव होगा. मित्रों तथा स्वजनों की ओर से उपहार मिलेगा. उनके साथ समय आनंद में व्यतीत होगा. उनके साथ किसी समारोह या पर्यटन में जाने की संभावनाएं हैं. परोपकार के लिए किए काम आपको आंतरिक खुशी देंगे.

वृषभ राशि (TAURUS)
आज आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. पानी वाली जगहों से दूर रहें. दोपहर के बाद स्थिति में सुधार होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ बने रहेंगे. मन में उठती कल्पना की लहरें कुछ नया अनुभव करवाएंगी.

मिथुन राशि (GEMINI)
किसी खास काम में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. विरोधी भी आपसे पराजित होंगे. दोपहर के बाद घर में किसी विवाद का वातावरण बना रहेगा. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भाग्य आज आपका साथ देगा.

कर्क राशि (CANCER)
मित्रों और स्नेहीजनों से मुलाकात हो सकती है. काम में मिली सफलता आप के उत्साह में वृद्धि करेगी. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. सम्बंधों में भावनात्मकता अधिक रहेगी.

सिंह राशि (LEO)
परिजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय गुजार सकेंगे. दोस्तों का अच्छा साथ मिल सकता है. आज मीठी वाणी से सबका मन को जीत लेंगे. सभी काम व्यवस्थित रूप से पूरे होंगे.

कन्या राशि (VIRGO)
आज का दिन बहुत अच्छी तरह से गुजरेगा. शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. दोस्तों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी भेंट होगी. परिजनों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है.

तुला राशि (LIBRA)
मानसिक स्वास्थ्य में भी कमी रहेगी. मनमाना व्यवहार आपको मुसीबत में डाल सकता है. वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी के साथ झगड़े-फसाद की आशंका है. आज के दिन लव पार्टनर के साथ बाहर जाने का मौका मिल सकता है.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
सांसारिक सुख प्राप्त होगा. विवाहोत्सुकों के लिए विवाह के योग हैं. मित्रों से मुलाकात होगी. रमणीय स्थल पर प्रवास की भी संभावना है. घर-परिवार के साथ शांति से समय बीताने का मौका मिलेगा.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज का दिन शुभफल देने वाला है. गृहस्थ जीवन में आनंद छाया रहेगा. प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होगी. अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे. पिता और बड़ों से लाभ होने की संभावना है.

मकर राशि (CAPRICORN)
संतान से संबंधित मामलों से दुःख हो सकता है. कोई छोटी यात्रा आपके लिए लाभकारी रहेगी. सरकारी संकट उपस्थित हो सकता है. विरोधियों के साथ संभव हो तो वाद-विवाद टालें.आप अपनी सृजनशक्ति का भी परिचय देंगे. इसके बावजूद मानसिक रूप से आपका स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
नियम विरुद्ध कामों से आप दूर रहें. वाणी पर संयम बरतें. इससे पारिवारिक विवाद को आप टाल सकेंगे. प्रत्येक व्यक्ति, वस्तु या घटना को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने की जरुरत है. लव पार्टनर के साथ पसंदीदा स्थान पर घूमने का मौका मिलेगा.

मीन राशि (PISCES)
आज दांपत्यजीवन में अधिक निकटता रहेगी. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा.सिनेमा, नाटक या बाहर घूमने का कार्यक्रम आपको आनंदित करेगा. परिजनों तथा मित्रमंडली के साथ पिकनिक पर जाने का कार्यक्रम बनेगा.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details