दिल्ली

delhi

21 July Love Rashifal : जानिए आज किन राशियों के लव लाइफ में छाया रहेगा रोमांस, किनके फैमिली लाइफ में है परेशानी का योग

By

Published : Jul 21, 2023, 12:09 AM IST

Aaj Ka Love Rashifal : चंद्रमा आज के दिन सिंह राशि में उपस्थित होगा. वृषभ राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का समय अच्छा है. सिंह राशि वालों को दांपत्यजीवन में मेल-जोल रहेगा. प्रेम जीवन में संतुष्टि के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ सकता है. रढ़ें पूरी खबर..

21 July Love Rashifal :
21 जुलाई का राशिफल

मेष राशि (ARIES) चंद्रमा आज के दिन सिंह राशि में उपस्थित होगा. आज आपका दिन मध्यम फलदायी है. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है. आप शारीरिक थकान का अनुभव करेंगे. संभव हो तो प्रवास टालें. स्वास्थ्य संभालें, क्योंकि पेट से सम्बंधित बीमारी की आशंका बनी रहेगी. संतान के विषय में चिंतित रहेंगे.

वृषभ राशि (TAURUS)
पारिवारिक जीवन के हिसाब से आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. आप किसी भी काम को दृढ़ मनोबल एवं पूर्ण विश्वास के साथ करें. पिता एवं पैतृक संपत्ति से लाभ होने के योग हैं. आपके प्रति पिता का व्यवहार भी अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का समय अच्छा है.

मिथुन राशि (GEMINI)
आज तन-मन में ताजगी का अभाव रहेगा. नए काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा है. विरोधियों को आप परास्त कर पाएंगे. आनंद-उल्लास और भाग्यवृद्धि का दिन है. मित्र, बंधु-बांधवों एवं पड़ोसियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे.

कर्क राशि (CANCER)
आज का दिन मध्यम फलदायी है. आपके मन में किसी बात की ग्लानि रहेगी. जो भी काम करेंगे, उसमें आपको संतोष नहीं मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा. दांयी आंख में परेशानी होने की आशंका बनी रहेगी. परिजनों से मनमुटाव हो सकता है.

सिंह राशि (LEO)
दांपत्यजीवन में मेल-जोल रहेगा. प्रेम जीवन में संतुष्टि के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा. दोपहर के बाद आपके स्वभाव में क्रोध और व्यवहार में उग्रता रहेगी. इस पर अंकुश रखें. सिर दर्द तथा पेट संबंधी शिकायतें रहेंगी. पिता तथा बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा.

कन्या राशि (VIRGO)
दांपत्यजीवन में परेशानी आ सकती है. मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब होगा. इस दौरान आपको बाहर जाने या खाने से बचना चाहिए. शारीरिक और मानसिक चिंता में रहेंगे. इगो के कारण किसी के साथ झगड़ा हो सकता है. आज ज्यादातर समय वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें.

तुला राशि (LIBRA)
आपका आज का दिन शुभफलदायक और लाभप्रद है. मित्रों के साथ मिलना-जुलना या पर्यटन का आनंद मिलेगा. परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा. पुत्र और पत्नी से सुख संतोष का अनुभव होगा. दांपत्यजीवन में उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त कर सकेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
आज लाइफ पार्टनर से संबंध मधुर रहेंगे. लव लाइफ में रोमांस छाया रहेगा. आज गृहस्थजीवन की सार्थकता आपको समझ में आएगी. घर में आनंद उल्लास का वातावरण रहेगा. आपके सभी काम सरलता से पूरे होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. संतान से संतोष मिलेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज भाग्य साथ नहीं दे रहा, ऐसा लगेगा. आज आपके शरीर में थकान रहेगी. स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रहेगा. मन में व्याकुलता रहेगी. संतान के विषय में चिंता हो सकती है. आज का दिन धैर्य के साथ गुजारें. अपने काम से काम रखकर विवादों को टाल सकेंगे.

मकर राशि (CAPRICORN)
आज लाइफ पार्टनर के साथ बाहर घूमने का मौका मिलेगा. खान-पान एवं घूमने-फिरने में ध्यान रखें. स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता जरूर रह सकती है. घुटनों में दर्द हो सकता है. नेगेटिव विचारों को अपने से दूर रखें. नए काम की शुरुआत आज ना करें.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
मैरीड कपल के बीच रोमांस बना रहेगा. प्रेम जीवन में आप सकारात्मक विचार रखते हुए आगे बढ़ेंगे. दोस्तों के साथ मुलाकात होगी. छोटा प्रवास या आनंददायी पर्यटन का योग बना रहेगा. रुचिकर भोजन और नए वस्त्रों से मन प्रसन्न होगा.

मीन राशि (PISCES)
आज आपका दिन शुभ फलदायी है. आज आप आत्मविश्वासी बने रहेंगे. आरोग्य खूब अच्छा रहेगा. मन में ताजगी के कारण समय पर अपना काम कर पाने की स्थिति में रहेंगे. घर में शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा. महिलाओं को मायके से अच्छे समाचार मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details