दिल्ली

delhi

असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, अब भी 40,700 लोग प्रभावित

By

Published : Jun 6, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 10:11 AM IST

असम में बाढ़ की स्थिति (Assam flood situation) में सुधार हुआ, हालांकि दो जिलों में अब भी 40,700 से अधिक लोग प्रभावित हैं. मोरीगांव सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों को नुकसान हुआ है.

Assam flood situation
असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार

गुवाहाटी : असम में बाढ़ की स्थिति में रविवार को काफी सुधार हुआ, हालांकि दो जिलों में अब भी 40,700 से अधिक लोग प्रभावित हैं. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की बाढ़ के संबंध में दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, कछार और मोरीगांव जिलों में 40,700 से अधिक लोग प्रभावित हैं. मोरीगांव सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां 30,400 से अधिक लोगों को बाढ़ के कारण नुकसान हुआ है.

बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में 137 गांव जलमग्न हैं और 6,029.50 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब गई है. राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलन से कुल 38 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि असम में आम तौर पर मई से सितंबर के बीच हर साल तीन से चार बार बाढ़ आती है. इस साल पहली बाढ़ ने ही राज्य के 32 जिलों को प्रभावित कर दिया. इस कारण इन इलाकों में पुलों और सड़कों को भारी नुकसान हुआ है.

Last Updated :Jun 6, 2022, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details