दिल्ली

delhi

असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 190 हुई, नए इलाके हुए जलमग्न

By

Published : Jul 9, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Jul 9, 2022, 10:52 AM IST

असम में बाढ़ की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. इस बीच तीन और लोगों की मौत हो गई है जिससे इस वर्ष राज्य में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 190 हो गयी.

Assam flood death toll rises to 190, new areas submerged
असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 190 हुई, नए इलाके हुए जलमग्न

गुवाहाटी: असम में शुक्रवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा तीन और लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ नए इलाके जलमग्न हो गए. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. इसके अलावा बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या में भी थोड़ा इजाफा हुआ है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ के पानी में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की भूस्खलन में मौत हो गई.

इसके साथ ही इस वर्ष राज्य में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 190 हो गयी. राज्य में बृहस्पतिवार के बाद से बाढ़ प्रभावित जिलों की संख्या में दो की वृद्धि हुई. अब तक बाढ़ के कारण बजली, कछार, चिरांग, डिब्रूगढ़, दीमा हसाओ, गोलाघाट, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, करीमगंज, मोरीगांव और नगांव जिला प्रभावित हो चुका है.
असम के 14 जिलों के 28 राजस्व मंडल और 620 गांव बाढ़ की चपेट में हैं.

ये भी पढ़ें- असम सरकार ने बकरीद को लेकर प्रशासन को जारी किए निर्देश

एएसडीएमए के बुलेटिन में कहा गया है कि 8,88,177 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि राज्य का कछार जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है क्योंकि यहां 5.63 लाख से अधिक लोग संकट में हैं. राज्य में 75,000 से अधिक लोगों ने 173 राहत शिविरों में शरण ली है, जबकि अन्य 19 राहत वितरण केंद्र भी चालू हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 9, 2022, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details