दिल्ली

delhi

Asian Games Trials Controversy: विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट पर साधा निशाना, पहलवान विशाल और अंतिम पंघाल पर कही ये बात

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 8:02 PM IST

पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का बिना ट्रायल एशियन गेम्स में चयन होने का मामला तूल पकड़ चुका है. एक तरफ पहलवान विशाल और अंतिम ने विनेश और बजरंग पूनिया के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.

asian games trials controversy
asian games trials controversy

विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट पर साधा निशाना, पहलवान विशाल और अंतिम पंघाल पर कही ये बात

सोनीपत: पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का बिना ट्रायल एशियन गेम्स में चयन होने का मामला तूल पकड़ चुका है. एक तरफ पहलवान विशाल और अंतिम ने विनेश और बजरंग पूनिया के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. दूसरी तरफ अब इस विवाद में विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी की भी एंट्री हो गई है. वीरवार को विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने बृजभूषण शरण, पहलवान विशाल, अंतिम और बबीता फोगाट पर अपनी राय रखी.

ये भी पढ़ें- Asian Games Trial Controversy: पहलवान विशाल की चुनौती पर बोले बजरंग पुनिया, तुम्हारा चैलेंज स्वीकार, देश छोड़कर भागा नहीं हूं, कल से अनशन पर बैठेंगे कालीरमन के माता-पिता

'ब्रजभूषण की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा प्रदर्शन': सबसे पहले सोमवीर राठी ने दिल्ली में पहलवानों के धरने पर कहा कि हमने धरना खत्म नहीं किया है. जब तक ब्रजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं हो जाती. तब तक उनका धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 28 मई को देश के सामाजिक संगठनों, खाप पंचायतों और किसान संगठनों ने पहली बार महिला पंचायत की घोषणा दिल्ली के नए संसद भवन के सामने की थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगा दी.

उन्होंने कहा कि जब हम नए संसद भवन के सामने महापंचायत करने जा रहे थे, तो दिल्ली पुलिस ने हमें जबरदस्ती वहां से हिरासत में लिया. सोमवीर ने कहा कि दिल्ली धरने से पुलिस ने हमारा सारा सामान उठा दिया. हमने धरना समाप्त नहीं किया था. उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण जेल नहीं जाएगा. तब तक उसके खिलाफ हमारा धरना और विरोध लगातार जारी रहेगा. सोमबीर ने कहा कि हमने ये लड़ाई एशियन गेम्स के लिए नहीं, बल्कि महिला पहलवानों के लिए लड़ी है.

ये भी पढ़ें- Asian Games Trial Controversy: एशियन गेम्स ट्रायल विवाद में हुई खाप पंचायत में हंगामा, बजरंग पुनिया मुर्दाबाद के लगे नारे, पहलवान कालीरमण के भाई और युवकों में हाथापाई

इसके बाद सोमवीर राठी ने ओलंपियन योगेश्वर दत्त पर निशाना साधा. सोमवीर ने कहा कि निगरानी कमेटी में के सदस्य योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट और मैरी कॉम से हम सभी आस लगाकर बैठे थे कि हमें न्याय मिलेगा. क्योंकि कमेटी में सभी खिलाड़ी थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हर कोई बृजभूषण शरण को बचाने में जुटा है. योगेश्वर दत्त पर उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त हमारे लिए बड़े भाई हैं और जिस तरह के उनके बयान सामने आ रहे हैं. वो बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं. हम उनसे कहना चाहेंगे कि पहले अपने आप में झांक कर देखें. तब औरों पर उंगली उठाएं.

बीजेपी नेता बबीता फोगाट पर सोमवीर राठी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हमने ये सुना था कि अगर कोई भाई भी राजनीति में चला गया, तो वो केवल अपने भले और अपनी कुर्सी के बारे में सोचता है, उसे केवल अपना स्वार्थ दिखता है. सीधे-सीधे तौर पर सोमवीर राठी ने बबीता फोगाट को स्वार्थी बता डाला. एशियन गेम्स में पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के बिना ट्रायल सिलेक्शन पर सोमवीर राठी ने प्रतिक्रिया दी.

ये भी पढ़ें- Asian Games Trail Controversy: पहलवान विशाल कालीरमण के परिजनों ने बजरंग पूनिया का पुतला फूंका, डीसी को सौंपा ज्ञापन

सोमवीर ने कहा कि इस पूरे मामले में मुझे ऐसा लग रहा है कि हम खिलाड़ियों में फूट डालने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि धरने पर जो खिलाड़ी बैठे थे. उन्होंने ट्रायल के लिए समय मांगा था, लेकिन हमें ट्रायल के लिए समय नहीं दिया गया, बल्कि हमारा नाम सीधे तौर पर डाल दिया गया, विशाल और अंतिम जिस तरह से बजरंग और विदेश पर आरोप लगा रहे हैं. वो सीधे तौर पर गलत है. उन्हें पता है कि बजरंग अभी विदेश में है. वो देश नहीं आ सकता. इसलिए वो इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details