दिल्ली

delhi

पंजाब दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जालंधर लोकसभा उपचुनाव में उतरे प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार

By

Published : May 2, 2023, 3:20 PM IST

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 मई को पंजाब के लिए रवाना होंगे. इसी बीच वो आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू के चुनाव प्रचार करेंगे और जनता से उनके पक्ष में वोट मांगेंगे.

df
df

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 मई को चुनाव प्रचार के लिए पंजाब जाएंगे. 6 मई को जालंधर में चुनाव प्रचार करेंगे और वहां दो दिनों तक लोकसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी के समर्थन में रोड शो और रैली निकाल लोगों से वोट मांगेंगे.

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए 10 मई को होगा चुनाव:आम आदमी पार्टी ने जालंधर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में सुशील कुमार रिंकू को उम्मीदवार बनाया है. अरविंद केजरीवाल वहां पर चुनाव प्रचार के लिए छह मई को पहुंचेंगे. 10 मई को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसका नतीजा 13 मई को घोषित होगा. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ही नहीं कांग्रेस, बीजेपी व अकाली दल भी अपने उम्मीदवार के लिए वहां पर जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है.

उपचुनाव में प्रत्याशी की जीत देगी बड़ा संदेश:आम आदमी पार्टी के लिए यह सीट इसलिए खास हो जाती है, क्योंकि पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ पार्टी की सरकार है. ऐसे में उपचुनाव में प्रत्याशी की जीत एक बड़ा संदेश देगी और हार से विपक्षी दलों को आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल जाएगा. चुनाव प्रचार 8 मई की शाम तक संपन्न होगा. केजरीवाल 6 मई से ही जालंधर में डेरा डालकर प्रत्याशी के समर्थन में 2 दिनों तक प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ें:Sharad Pawar : शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, नेताओं ने किया विरोध

2024 का चुनाव जीतना आप के लिए होगा आसान:जालंधर लोकसभा उपचुनाव सीट आम आदमी पार्टी अगर जीत जाती है, तो 2024 का चुनाव मैदान जीतना पार्टी के लिए आसान होगा. अगर पार्टी के प्रत्याशी चुनाव हार जाता है तो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में इससे पार्टी के खिलाफ संदेश जाएगा, इसलिए केजरीवाल स्वयं इस सीट को तवज्जो देते हुए वहां प्रचार की अंतिम घड़ी में मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:Modi Surname मानहानि मामले में राहुल की याचिका पर गुजरात HC में सुनवाई आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details