दिल्ली

delhi

आज से दो दिन के पंजाब दौरे पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल

By

Published : Sep 28, 2021, 10:42 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 8:05 AM IST

अरविंद केजरीवाल आज से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.

केजरीवाल
केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (29 सितंबर) से दो दिन के पंजाब दौरे पर रहेंगे. जहां वो आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल दो दिन का ये दौरा लुधियाना से शुरू करेंगे. जहां वो व्यापारियों से मिलेंगे और फिर 30 सितंबर को अरविंद केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान वो कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर चुके हैं.

पंजाब में अगले साल की शुरुआत में चुनाव विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले हर दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है और इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पंजाब जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली के पंजाब सबसे ज्यादा अहम है क्योंकि दिल्ली में सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी पंजाब में मुख्य विपक्षी दल है. पार्टी का इकलौता लोकसभा सांसद भी पंजाब से ही है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 4 सीटों पर जीत हासिल की थी. पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों की बांछे खिली हुई हैं. अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से लेकर बीजेपी और अकाली दल पर निशाना साधते रहे हैं और आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा भी करते रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल का ये दौरा ऐसे वक्त में होने जा रहा है जब पंजाब सरकार में उठापटक का दौर चल रहा है. पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दिया और फिर लंबे मंथन के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पहले दलित मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी. नई सरकार के मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण भी हो चुका है. जब ऐसा लग रहा था कि अब कांग्रेस को सिर्फ कैप्टन अमरिंदर सिंह को मनाना है, तभी मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. सिद्धू के पीछे-पीछे पंजाब सरकार के मंत्रियों में भी इस्तीफा देने की होड़ लग गई है.

ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र

Last Updated :Sep 29, 2021, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details