दिल्ली

delhi

Arvind Kejriwal vs Manohar Lal: चुनावी साल में मुफ्त की सुविधाओं पर बवाल, सोशल मीडिया पर मनोहर लाल और अरविंद केजरीवाल के बीच जंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 10:42 AM IST

Arvind Kejriwal vs Manohar Lal चुनावी साल में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच एक्स (ट्विटर) पर मुफ्त योजनाओं को लेकर जुबानी जंग चरम पर पहुंच गई है. आखिर फ्रीबीज को लेकर हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्री आमने-सामने क्यों आ गए हैं और इसकी शुरुआत कैसे हुई जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Manohar Lal Arvind Kejriwal Freebies Politics)

Arvind Kejriwal vs Manohar Lal on freebies
मुफ्त की सुविधाओं पर मनोहर लाल और अरविंद केजरीवाल के बीच जंग.

चंडीगढ़: मुफ्त की सुविधाओं पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर जंग (Arvind Kejriwal Manohar Lal Twitter war) छिड़ गई है. फ्रीबीज यानी मुफ्त की रेवड़ियों को लेकर रविवार को हरियाणा के सीएम और दिल्ली के सीएम लगातार एक दूसरे पर तंज कसते रहे.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, 'आप" को मुफ्त का खाने की आदत लगी है. मुफ़्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात "आप" के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है.'

वहीं, इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'हम जनता के पैसे से जनता को फ्री सुविधाएं देते हैं. इससे आपको तकलीफ़ होना लाज़मी है खट्टर साहब. क्योंकि आपकी पार्टी में तो जनता का पैसा अपने ख़ास दोस्तों पर लुटाने का चलन जो है और रही बात मंत्रियों की तो सुना है कि आजकल आप अपने एक मंत्री के पाप को बचाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. आख़िर क्या वजह है कि महिलाओं साथ दुर्व्यवहार करने वालों को पूरी भाजपा बचाने में जुट जाती है?'

फ्रीबीज को लेकर ऐसे शुरू हुआ ट्विटर पर जंग: दरअसल इस जंग की शुरुआत हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के एक ट्वीट के साथ ही शुरू हो गई थी, जिसमें उन्होंने चुनाव के समय मुफ्त की सुविधाओं के माध्यम से जनता को लुभाने का काम करने वाले राजनीतिक दल पर निशाना साधा था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए मनोहर लाल ने कैप्शन दिया था, 'बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो... मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए.'

ये भीव पढ़ें:Politics on Freebies: चुनावी साल में मुफ्त की सुविधाओं पर राजनीति, हरियाणा और दिल्ली के सीएम के बीच वार-पलटवार, जानिए किसने क्या कहा?

इस ट्वीट के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पलटवार किया था. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा था कि, 'खट्टर साहब, हम दिल्ली में फ्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं. फ़्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं. पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है. जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.'

ये भी पढ़ें:Randeep Surjewala on Freebies: मुफ्त की सुविधाओं पर जंग, रणदीप सुरजेवाला का तंज- BJP में लगी होड़...मेरा झूठ, सबसे मजबूत

हरियाणा की राजनीति में आम आदमी पार्टी एक्टिव: बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. इसी कड़ी में रविवार, 3 सितंबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा के भिवानी दौरे पर थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के 1400 से अधिक सर्कल इंचार्ज को शपथ दिलाई. इसके अलावा राज्य कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी सहित करीब 4,000 पदाधिकारी भी कार्यक्रम में पहुंचे. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में हर बूथ पर 10-10 लोगों की कमेटी बनाने का ऐलान किया है. आगामी चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने 15 अक्टूबर तक प्रदेश में 2 लाख पदाधिकारी बनाने का लक्ष्य रखा है.

मुफ्त की रेवड़ी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त:गौर रहे कि, सुप्रीम कोर्ट भी मुफ्त की सुविधाओं पर सवाल खड़े करते हुए पिछले दिनों चुनाव आयोग और केंद्र से रिपोर्ट मांगी थी. इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय ने पूछा था कि आखिर चुनावी साल में मुफ्त की रेवड़ियां बांटने से कैसे रोका जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Ranjit Chautala on AAP: हरियाणा में आम आदमी पार्टी का नहीं आधार, सूबे में तीसरी बार भी बनेगी बीजेपी सरकार- रणजीत चौटाला

Last Updated : Sep 4, 2023, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details