दिल्ली

delhi

पुलिस ने चेन्नई से जब्त कीं 40 करोड़ रुपये की प्राचीन प्रतिमाएं, एक गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2022, 4:01 AM IST

Police seizes ancient statues worth Rs 40 crore from Chennai

तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई में रहने वाले कश्मीरी जावेद शाह (Javed Shah) को देवी पार्वती की प्राचीन प्रतिमाएं रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. उसके पास से बरामद 12 प्रतिमाओं की कीमत 40 करोड़ रुपये है.

चेन्नई :तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई में रहने वाले कश्मीरी जावेद शाह (Javed Shah) को देवी पार्वती की प्राचीन प्रतिमाएं रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. उसके पास से बरामद 12 प्रतिमाओं की कीमत 40 करोड़ रुपये है. बरामद की गई मूर्तियों में भगवान नटराज की 11वीं शताब्दी प्रतिमा के अलावा अन्य देवी -देवताओं की दुर्लभ मूर्तियां शामिल हैं. इन मूर्तियों को मूर्ति तस्करी रोकथाम इकाई के अधिकारियों ने महाबलीपुरम निजी लग्जरी होटल से बरामद किया. बताया जाता है कि जावेद यहीं पर इंडियन कॉटेज एम्पोरियम के नाम से एक दुकान चला रहे थे.

तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सिलेंद्र बाबू के निर्देश पर 24 दिसंबर को जावेद के परिसरों की तलाशी ली गई. वहीं, मंगलवार को पुलिस ने देवी पार्वती की मूर्ति के साथ जावेद को गिरफ्तार कर लिया. जबकि शाह को रिमांड पर भेजा जाएगा, मूर्तियों की उत्पत्ति और वे किन मंदिरों से संबंधित हैं, इसका पता लगाने के लिए एक जांच चल रही है.

वहीं पूछताछ में जावेद ने पुलिस को बताया है कि वह कश्मीर का रहने वाला है और 30 साल से तस्करी की गतिविधियों में शामिल है. जावेद बीकाम पास है और गत पांच साल से इस होटल में प्राचीन मूर्तियों को विदेश से आने वाले पर्यटकों को गुप्त रूप से बेच रहा था. उसका भाई फरार बताया गया है. वहीं बरामद की गई मूर्तियों को पुरातत्व विभाग ने 11वीं शताब्दी का बताया है. बरामद मूर्तियों की कीमत 40 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें -निलंबित IPS जीपी सिंह को दो दिन की पुलिस रिमांड, राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति का है आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details