चंडीगढ़:वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) से असम के डिब्रूगढ़ जेल में सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा आईएसआई से लिंक को लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें कि अमृतपाल को पंजाब के पंजाब को मोगा के रोडे गांव से रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह से सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW) समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
वहीं पुलिस ने दावा किया है कि अमृतपाल सिंह को ट्रेनिंग देने के लिए आईएसआई ने दो आतंकी संगठनों को भेजा था. इन आतंकी संगठनों में एक हैं सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू और दूसरा है बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य अवतार सिंह खंडा. वहीं एनआईए और रॉ दोनों ही अमृतपाल सिंह से स्लीपर सेल्स और पंजाब में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के एजेंटों के बारे में जानकारी चाहती थीं.
जांच में सामने आया कि पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे के बेटे पाकिस्तान में छिपे आतंकी लखबीर सिंह रोडे के भाई जसवंत सिंह रोडे के साथ ब्रिटेन में मुख्य हैंडलर अवतार सिंह खंडा और परमजीत सिंह पम्मा के साथ अमृतपाल सिंह संपर्क में था. जिसके बाद केंद्र व राज्य की खूफिया एजेंसियां अमृतपाल सिंह से पंजाब में चल रहे ड्रग्स रैकेट के बारे में भी पूछताछ करना चाहती हैं.