दिल्ली

delhi

Amritpal Singh Case: केंद्र ने पंजाब सरकार से मामले की मांगी विस्तृत रिपोर्ट, अमृतपाल को छिपाने वालों का पता लगाने के निर्देश

By

Published : Apr 25, 2023, 5:43 PM IST

अमृतपाल सिंह की फाइलें अब केंद्र सरकार के हाथों में चली गई हैं. केंद्र ने राज्य सरकार से सवाल किया है कि अमृतपाल को किसने पनाह दी थी. 36 दिनों तक फरार रहा वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है, जिसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमृतपाल सिंह के बारे में पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

Amritpal Singh arrested
अमृतपाल सिंह गिरफ्तार

चंडीगढ़: वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा था और 36 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद केंद्र सरकार भी इस मामले में कार्रवाई के मूड में है. केंद्र ने राज्य सरकार से कहा है कि मिशन अमृतपाल सिंह को लेकर विस्तृत रिपोर्ट उसे सौंपी जाए. केंद्र सरकार ने कहा कि अमृतपाल सिंह को छिपने की जगह देने वालों का पता लगाया जाए. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने यह रिपोर्ट केंद्र को सौंप दी है, वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी अपनी रिपोर्ट दे दी है.

सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने राज्य सरकार से अमृतपाल सिंह के फरार होने से लेकर गिरफ्तारी तक की रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों ने यह भी बताया कि एनआईए ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में अमृतपाल सिंह के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध और विदेशी फंडिंग का जिक्र किया था. हालांकि असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह को शिरोमणि कमेटी कानूनी मदद देने जा रही है. बता दें कि पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह को रविवार को मोगा के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:Amritpal News: अमृतपाल सिंह से डिब्रूगढ़ जेल पूछताछ कर रही NIA और RAW

बता दें कि अमृतपाल 18 मार्च 2023 से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस और खुफिया टीमों को लगाया गया था. आखिरकार अमृतपाल पकड़ा ही गया. पंजाब पुलिस के मुताबिक पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना अमृतपाल को बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन से एयरलिफ्ट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details