दिल्ली

delhi

सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी, शुभचिंतक ने पत्र भेजकर किया आगाह

By

Published : Jul 29, 2022, 10:36 PM IST

अमरावती की सांसद नवनीत राणा को कथित तौर पर एक पत्र मिला. पत्र लिखने वाले व्यक्ति ने खुद को सांसद नवनीत राणा का शुभचिंतक बताया है और कहा कि उनकी जान को खतरा है.

सांसद नवनीत राणा
सांसद नवनीत राणा

अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को कथित तौर पर धमकी मिली है. नवनीत राणा को एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि राजस्थान से आए कुछ लोगों ने उनके घर की रेकी की है. पत्र लिखने वाले ने खुद को नवनीत राणा का शुभचिंतक बताया और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी है.

व्यक्ति ने खुद को अमरावती शहर का बताया है और पत्र में लिखा, 'मैं शहर का एक आम व्यक्ति हूं. आपने कोरोना के दौरान मेरे माता-पिता की मदद की. कुछ लोग हमारा पीछा कर रहे हैं और हमें सावधान रहना चाहिए.'

नवनीत राणा को मिला पत्र

बता दें कि सांसद नवनीत राणा को अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मामले को उठाने की वजह से कथित तौर पर बार-बार धमकियां मिली रही हैं. हाल ही में नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने उमेश कोल्हे के घर के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया था. उन्होंने उमेश कोल्हे के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details