दिल्ली

delhi

महिला दिवस पर एलायंस एयर शुरू करेगी बरेली से दिल्ली के लिए हवाई सेवा

By

Published : Mar 5, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 6:16 PM IST

लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, हिंडन, आगरा और पंजाब के बाद बरेली राज्य का आठवां हवाई अड्डा होगा, जहां से क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हवाई सेवा शुरू की जा रही है.

flight from bareilly to delhi on women day
बरेली से दिल्ली के लिए हवाई सेवा

नई दिल्ली: 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन से ही बरेली के नवनिर्मित हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन भी शुरू किया जाएगा. क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत शुरू होने वाली इस योजना के पहले दिन एलांयस एयर दिल्ली से बरेली के लिए हवाई सेवा आरम्भ करेगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस उड़ान में सभी क्रू मेंबर महिलाएं होंगी.

एलायंस एयर के अधिकारी ने जानकारी दी कि महिला दिवस पर सभी सेवाएं महिला क्रू मेंबर द्वारा संचालित की जाएंगी. यह फ्लाइट सोमवार सुबह 9 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और 10 बजे बरेली पहुंचेगी और उसी दिन सुबह 11 बजे बरेली से रवाना होगी और दोपहर 12 बजे नई दिल्ली लैंड करेगी. वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि एलायंस एयर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सप्ताह में चार बार अपने 72 सीटर एटीआर 72-600 विमानों का संचालन करेगी. दिल्ली से इन उड़ानों का प्रस्थान समय सुबह 9 बजे होगा और नई दिल्ली से यह 10:30 बजे प्रस्थान करेगी.

बरेली एयरपोर्ट निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उद्घाटन के दिन दिल्ली से बरेली की दोनों उड़ानें फुल हो चुकी हैं. इस बीच भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने भी 29 अप्रैल से बरेली से मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. इंडिगो एयरलाइन मुंबई-बरेली मार्ग पर सप्ताह में चार उड़ानें और बेंगलुरु-बरेली मार्ग पर सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करेगी.

इंडिगो एयरलाइंस के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने इस मामले पर बताया कि पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी 100 स्मार्ट सिटी योजना के तहत बरेली शहर में उद्योग स्थापित करने की बहुत संभावना है. उन्होंने कहा कि अच्छी कनेक्टिविटी के चलते पर्यटन, व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा. बता दें, बरेली उत्तर प्रदेश के पवित्र शहरों में से एक है, यहां सात शिव मंदिरों के होने के कारण घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भी आकर्षित होंगे.

लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, हिंडन, आगरा और प्रयागराज के बाद अब बरेली राज्य का 8वां हवाई अड्डा होगा, जहां से क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हवाई सेवा शुरू की जा रही है. वर्तमान में, उत्तर प्रदेश में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं- एक राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा. वहीं, कुशीनगर हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होने लगीं, तो यह राज्य का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन जाएगा.

पढ़ें:महिला दिवस विशेष: श्री बाई की बहादुरी और जज्बे की कहानी

पिछले सप्ताह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित करने के लिए विमानन नियामक DGCA से आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर ली है.

Last Updated :Mar 5, 2021, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details