दिल्ली

delhi

शासन के तीनों अंगों ने सर्वसम्मति से अनुच्छेद 370 हटाया: उपराष्ट्रपति धनखड़

By PTI

Published : Jan 4, 2024, 9:45 PM IST

Vice President Jagdeep Dhankhar : बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो के बाद समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को सर्वसम्मति से हटाया गया था. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया है. पढ़िए पूरी खबर... Article 370

Vice President Jagdeep Dhankhar
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

कठुआ (जम्मू-कश्मीर) : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि शासन के तीनों अंगों ने सर्वसम्मति से संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया, जिससे जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया.

उपराष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 'बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो' का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस एक्सपो का उद्देश्य पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जिले को उभरते उद्यमियों के केंद्र के रूप में विकसित करना है. धनखड़ ने कहा, 'प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली कार्यपालिका, विधायिका-लोकसभा और राज्यसभा- और न्यायपालिका को बधाई. तीनों ने सर्वसम्मति से हमारे संविधान से अनुच्छेद 370 को हटा दिया.'

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुखर्जी ने इस भूमि पर एक अमिट छाप छोड़ी है. धनखड़ ने कहा, 'डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की गंभीर छाप वाली भूमि, खतरे का सामना करने वाली भूमि ने इस सदी में उस खतरे को दूर होते देखा है. किसी ने नहीं सोचा था कि अनुच्छेद 370 खत्म हो जाएगा. संविधान में अस्थायी कहा जाने वाला यह अनुच्छेद हमारे लिए आंखों की किरकिरी बन गया था.'

समारोह में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हुए. 'उत्तर भारत में उभरते स्टार्टअप रुझान' विषय के साथ आयोजित एक्सपो में जम्मू-कश्मीर से 11 सहित 25 स्टार्टअप ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें - जम्मू: खराब मौसम के चलते उपराष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में नहीं हो सके शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details