दिल्ली

delhi

विधानसभा में तीन पत्ती गेम खेल रहे थे विधायक, अखिलेश ने वीडियो ट्वीट कर साधा निशाना

By

Published : Sep 24, 2022, 5:45 PM IST

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान महोबा जिले के सदर विधायक का सदन के अंदर मोबाइल फोन में तीन पत्ती गेम खेलने का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल होने के बाद विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस वायरल वीडियो को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

विधानसभा में तीन पत्ती गेम खेल रहे थे विधायक, अखिलेश यादव ने साधा निशाना
विधानसभा में तीन पत्ती गेम खेल रहे थे विधायक, अखिलेश यादव ने साधा निशाना

महोबा: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान महोबा जिले के सदर विधायक का सदन के अंदर मोबाइल फोन में तीन पत्ती गेम खेलने का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल होने के बाद विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस वायरल वीडियो को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

सपा का कहना है कि जिस सदन में महंगाई, बेरोजगारी और विकास की बात होनी चाहिए, उस सदन में सदर विधायक राकेश गोस्वामी द्वारा गेम खेलने से सदन की गरिमा खराब हुई है. बल्कि क्षेत्र की जनता भी अपने आप को ठगा महसूस कर रही है, जो सोशल मीडिया मे अपने-अपने विचार रख रही है. जहां जनता के मुद्दों पर बात होना चाहिए, उस सदन को मनोरंजन का अड्डा समझकर विधायक का ऑनलाइन गेम खेलना उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के झांसी सदर सीट से विधायक रवि शर्मा विधानसभा सत्र के दौरान टेबल के नीचे चुपचाप हाथ में तंबाकू लेकर रगड़ते दिखाई दिए थे.


यह भी पढ़ें:विधानसभा सत्र के दौरान चुपके से तंबाकू रगड़ते नजर आए विधायकजी, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details