दिल्ली

delhi

अजब प्रेम की गजब कहानी! प्रेमी की जमानत कराने प्रेमिका लेती थी कर्ज, बाहर आकर कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी करता था वारदात

By

Published : Apr 9, 2022, 10:49 PM IST

अपने प्रेमी युवक के गिरफ्तार होने की जानकारी जब उसकी प्रेमिका को लगी तो वह थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से अपने प्रेमी को छोड़ देने की गुहार लगाने लगी. पूछताछ के दौरान आरोपी विशाल की प्रेमिका ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

girlfriend take loan for lover bail
प्रेमी की बेल कराने प्रेमिका लेती थी कर्ज

इंदौर: अजब प्रेम की गजब कहानी. मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. चैकिंग के दौरान पुलिस ने यहां एक युवक विशाल नानेरिया को रोका. जब उसकी जांच की गई तो आरोपी का नाम लूट और डकैती की कई घटनाओं के मामले में सामने आया. पुलिस विशाल को लेकर थाने लेकर पहुंची और उस पर प्रकरण दर्ज कर लिया. युवक के गिरफ्तार होने की जानकारी जब उसकी प्रेमिका को लगी तो वह थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से अपने प्रेमी को छोड़ देने की गुहार लगाने लगी. पूछताछ के दौरान विशाल की प्रेमिका ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

प्रेमी की बेल कराने प्रेमिका लेती थी कर्ज

पढ़ें: Police Modernization Grant: राज्यों में पुलिस का आधुनिकीकरण, MHA करेगा अनुदान में कटौती

कर्ज लेकर कराती थी जमानत:पुलिस की हिरासत में बैठे विशाल की प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि वो कई बार अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका है. इसके बाद उसे छुड़ाने के लिए जमानत करवाने के लिए लोगों से कर्ज या उधार लेना पड़ता है. जब इसके जेल से छूटकर आने के बाद कर्ज ना चुका पाने की स्थिति में कर्जदार दबाव बनाते हैं तो प्रेमिका का कर्ज चुकाने के लिए उसका प्रेमी आरोपी विशाल एक बार फिर किसी लूट की वारदात को अंजाम देता है.

पढ़ें: देश की पहली कार्बन फ्री सड़क: इंदौर की बदलेगी सूरत, इन वाहनों पर लगेगी पाबंदी

कर्ज चुकाने के लिए जेल से बाहर आने के बाद फिर करता था लूट:आरोपी युवक एक बार डकैती के आरोप में भी जेल जा चुका है. तब इसकी जमानत कराने में ज्यादा समय लगा थी. कर्जदार युवक की प्रेमिका को परेशान करने लगे तो कर्जा चुकाने के लिए आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.पुलिस के सामने यह अपनी तरह का अलग ही मामला सामने आया है. जिसकी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details