दिल्ली

delhi

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पहुंची हिमाचल प्रदेश, बगलामुखी और ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में टेका माथा

By

Published : Jul 14, 2022, 9:33 PM IST

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों हिमाचल प्रदेश में देव दर्शन कर रही हैं. सबसे पहले उन्होंने बगलामुखी मंदिर में माता रानी के सामने माथा टेका. इसके बाद वह कांगड़ा स्थित ब्रजेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची. इस दौरान उनके प्रशंसकों को इस बात की खबर मिल (Actress Jacqueline Fernandez in Kangra) गई. फिर देखते ही देखते मंदिर के अंदर और बाहर जैकलीन फर्नांडिस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई.

Actress Jacqueline Fernandez in Kangra
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पहुंची हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा/धर्मशाला: बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों हिमाचल प्रदेश में देव दर्शन कर रही हैं. उन्होंने गुरुवार को गुप्त रूप से कई प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन किए. सबसे पहले उन्होंने बगलामुखी मंदिर में माता रानी के सामने माथा टेका. इसके बाद वह कांगड़ा स्थित ब्रजेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची.

इस दौरान उनके प्रशंसकों को इस बात की खबर मिल (Actress Jacqueline Fernandez in Kangra) गई. फिर देखते ही देखते मंदिर के अंदर और बाहर जैकलीन फर्नांडिस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. हर किसी ने जैकलीन को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की. वहीं, मंदिर पहुंचने के बाद अत्रिनेत्री ने सबसे पहले माता का आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना की, लेकिन खास बात यह है कि जैकलीन ने यहां पर किसी से भी मिलने से साफ इनकार कर दिया. जिससे कि मिलने आए प्रशंसकों को मायूसी हाथ लगी.

वीडियो.

बृजेश्वरी मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रामप्रसाद शर्मा (Actress Jacqueline Fernandez in HP) ने जैकलिन फर्नांडीस को ब्रजेश्वरी मंदिर में पूजा करवाई. उसके बाद मंदिर की परिक्रमा करवाने के बाद मंदिर के रिकॉर्ड रजिस्टर पर भी उनकी मौजूदगी दर्ज करवाई. अंत में जैकलीन फर्नांडिस को मंदिर के पुजारियों द्वारा मंदिर की छायावृति भेंट की गई. इस दौरान जैकलिन फर्नांडीस पत्रकारों की नजरों से भी बचती नजर आई. जैकलिन फर्नांडीस धर्मशाला के हयात रेजीडेंसी में ठहरी हुई हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पहुंची हिमाचल प्रदेश

बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों बुड़े दौर से गुजर रही हैं. पिछले महीने सोमवार को वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुई थीं. उनसे ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई थी. जैकलीन से अधिकारियों ने नए दौर की भी पूछताछ की. इन सब मामले में जैकलीन ने अपना बयान दर्ज करवाया था. ईडी ने अप्रैल में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जैकलीन के 7.27 करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट फंड को अस्थायी रूप से कुर्क किया था.

ये भी पढे़ं-ब्लैक लहसुन की पहली शिपमेंट Canada के लिए रवाना, डीसी सिरमौर ने दिखाई हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details