दिल्ली

delhi

सर्जरी के बाद बिहार के नवादा पहुंची चार हाथों वाली चौमुखी, सोनू सूद को घरवाले बता रहे 'भगवान'

By

Published : Jul 3, 2022, 6:42 AM IST

Updated : Jul 22, 2022, 12:47 PM IST

अभिनेता सोनू सूद की मदद से बिहार के नवादा की एक दिव्यांग बच्ची (Child with 4 Hand 4 Leg in Nawada) का सफल इलाज हो गया है. अब वो भी एक समान्य बच्चे की तरह जीवन जीने ले लिए तैयार है. सर्जरी के बाद चौमुखी जीवन में नई खुशियां लेकर अपने गांव पहुंच गई. उसके गांव में पहुंचने पर जश्न का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के नवादा की एक दिव्यांग बच्ची
बिहार के नवादा की एक दिव्यांग बच्ची

नवादा: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Famous Actor Sonu Sood) बिहार की जिसदिव्यांग बच्चीचौमुखीकुमारीके इलाज के लिए आगे आए थे, सूरत में उसकी सफल (Nawada child Chahumukhi surgery successful) सर्जरी हो गई है. अब वो सुखी जीवन जी सकेगी. सर्जरी के बाद शुक्रवार को चौमुखी कुमारी अपने गांव हेमदा गांव पहुंच गई है. गांव पहुंचने पर बच्ची को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं शनिवार को अभिनेता सोनू सूद ने एक पत्रकार के ट्विट पर 'दिन की सबसे खूबसूरत तस्वीर' लिख कर रिट्विट किया है. ट्विट में चौमुखी की दो तस्वीर फ्रेम को शेयर किया गया है, जिसमें एक सर्जरी से पहले की तस्वीर है और दूसरी सर्जरी के बाद की है.

पढ़ें-बिहार की चौमुखी का मुंबई में इलाज करा रहे सोनू सूद, देखिए किस तरह 'हाथ बढ़ाकर' टॉफी खिलाया

सोनू बने हेमदा गांव के भगवानः सोनू सूद के मानवीय पहल के कारण चौमुखी को नई जिंदगी मिली है. परिजन और ग्रामीण सोनू सूद को भगवान मान रहे हैं. बता दें कि नवादा के वारिसलीगंज के हेमदा गांव के बसंत पासवान की बेटी को जन्म से ही चार हाथ और पैर के साथ जन्म लिया था. गरीबी की वजह से बसंत अपनी बेटी का सही तरीके से इलाज नहीं करवा पा रहे थे. इसी बीच सूद ने फिर से एक बिहार की बच्ची की मदद कर उसे नया जीवन दिया.

चौमुखी का मुंबई में इलाज शुरू: उनकी बेटी की इस स्थिति की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद अभिनेता सोनू सूद ने सहायता का आश्वासन दिया था. और वहां के परिवार और मुखिया से संपर्क किया था. बच्ची चौमुखी की सर्जरी के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया था. उनके बुलावे पर चार हाथ-चार पैर वाली बच्ची चौमुखी कुमारी अपने माता-पिता और पंचायत के मुखिया के साथ मुंबई पहुंच गयी है. यहां परिवार के लोगों ने एक्टर सोनू सूद से मुलाकात की. मुंबई में चौमुखी का जांच पड़ताल किया गया. बाद में सूरत के हॉस्पीटल में उसका सफल ऑपरेशन हुआ.

'सोनू सूद भागवान की तरह हैं':वहीं पीड़ित बच्ची के मात-पिता ने कहा कि सोनू सूद उनके लिए भागवान की तरह हैं, जो उनकी बच्ची के लिए इतना सबकुछ कर रहें हैं. बता दें कि इस परिवार में 5 सदस्य हैं, जिसमें पीड़ित बच्ची चौमुखी, माता उषा देवी, पिता बसंत पासवान एवं भाई अमित कुमार शामिल है. सिर्फ चौमुखी की बड़ी बहन पूरी तरह से ठीक है. दिव्यांग दंपत्ति मजदूरी कर बच्चों का लालन-पालन कर रहे हैं.

गरीब बच्ची का सहारा बने सोनू:बता दें कि चार हाथ और चार पैरों वाली बच्ची 'चौमुखी कुमारी' के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood ) का सहारा मिल गया है. उन्होंने चौमुखी का इलाज करवा रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया था और लिखा था कि चिंता की बात नहीं है, बच्ची का इलाज शुरू हो गया है. बस दुआ की जरूरत है. गौरतलब है कि ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद चौमुखी कुमारी के लिए बहुत से लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाना शुरू किया था. इसी कड़ी में अभिनेता सोनू सूद ने उसका इलाज भी करवाया.

चौमुखी के सभी भाई-बहनों को फ्री में पढ़ाईःचौमुखी को सोनू शूद ने न सिर्फ नई जिंदगी दी बल्कि पूरे परिवार का जीवन बदल दिया. चौमुखी के इलाज के बाद शोनू शूद ने उसके सभी भाई बहनों को बेहतर शिक्षा का भरोसा दिलाया है. एक ओर जहां इलाज के बाद चौमुखी का जिंदगी बदल गई. वहीं शिक्षा से अब तकदीर बदलने की नींव पड़ गई है.

पढ़ें-अब नॉर्मल लाइफ जी सकेगी 4 हाथ 4 पैर वाली चौमुखी, सोनू सूद बने मसीहा

Last Updated :Jul 22, 2022, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details