हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव और आईएमए के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर दिए गए बयान पर घमासान जारी है. वहीं, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण भी बाबा रामदेव के बचाव में आगे आए हैं. बालकृष्ण ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को कोरोना के इलाज में कारगर बताया है. बालकृष्ण ने दावा किया है कि कोरोनिल से लाखों मरीज ठीक हुए हैं और इसका पूरा डाटा हमारे पास है.
उन्होंने कहा कि कोरोनिल पर किए गए शोध और प्रमाण हमारे पास हैं, यदि कोई चाहता है तो देश के विद्वान चिकित्सकों की एक कमेटी बनाई जाए और उन्हेंं पतंजलि योग संस्थान भेजा जाए. कमेटी सदस्यों को हम सभी प्रमाण दिखाएंगे और उनके जितने भी सवाल होंगे उनका जवाब भी दिया जाएगा.