दिल्ली

delhi

IPS गुरजिंदर पाल सिंह के घर समेत 10 ठिकानों पर ACB का छापा

By

Published : Jul 1, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 1:20 PM IST

रायपुर में ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई जारी है. IPS गुरजिंदर पाल सिंह के घर सहित 10 ठिकानों पर ACB और EOW ने दबिश दी है. जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है. सुबह 6 बजे से कार्रवाई जारी है. खास बात ये हैं कि IPS जीपी सिंह पूर्व में ACB और EOW के मुखिया भी रह चुके हैं

सीनियर आईपीएस जीपी सिंह
सीनियर आईपीएस जीपी सिंह

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अपने ही पूर्व ऑफिसर पर एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau-ACB) ने कार्रवाई कर दी. छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS गुरजिंदर पाल सिंह (Gurjinder Pal Singh) पर ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घर समेत 10 अन्य ठिकानों पर छापा मारा है. IPS गुरजिंदर पाल सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है. तड़के सुबह 6 बजे से कार्रवाई जारी है. ACB के साथ (Economic Offenses Wing-EOW की टीम भी मौजूद हैं.

ACB और EOW की छापामारी जारी

पढ़ें :राजनांदगांव में आखिर ऐसा क्या हुआ कि बेटियों ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट

ACB की 10 टीमें जीपी सिंह के 10 अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. जानकारी इस बात की भी मिली है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सीनियर IPS जीपी सिंह के करीबियों पर भी शिकंजा कसने लगी है. जिसमें कई IPS भी शामिल है. छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी IPS के खिलाफ ACB की कार्रवाई की गई है. वर्तमान में जीपी सिंह छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी में पोस्टेड हैं.

1994 बैच के IPS हैं जीपी सिंह

गुरजिंदर पाल सिंह 1994 बैच के IPS हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में SP भी रह चुके हैं. इसके अलावा बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर जिले के IGP भी रह चुके हैं. जीपी सिंह EOW और एंटी करप्शन ब्यूरो के मुखिया भी रह चुके हैं. सरकार ने उन्हें ACB से हटाकर पुलिस अकादमी में पदस्थ किया था.

Last Updated : Jul 1, 2021, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details