दिल्ली

delhi

10 June Panchang : शतभिषा नक्षत्र के स्वामी हैं राहु, इस समय भूलकर न करें कोई शुभ काम

By

Published : Jun 10, 2023, 12:05 AM IST

Today Panchang : आज हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. आज शतभिषा नक्षत्र होगा. इसके देवता वरुण और नक्षत्र स्वामी राहु है. इसे शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता है. जानिए आज का राहुकाल. पढ़ें पूरी खबर..

10 June Panchang
10 जून का पंचांग

आज की पंचांग:आज शनिवार है. वहीं पंचांग के अनुसार आषाढ़ महीने के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि है. इस तिथि पर बड़े ऋषियों के साथ भगवान इंद्र का शासन है. हालांकि किसी भी तरह के शुभ कार्यों को इस दिन टालना चाहिए. जीवन में आ रही बाधाओं पर काबू पाने की योजना बनाने के लिए यह दिन अच्छा है.

आज के दिन कुंभ राशि में रहेगा और दोपहर 03:39 बजे तक शतभिषा नक्षत्र होगा. इसके देवता वरुण और नक्षत्र स्वामी राहु है. इसे शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता है. हालांकि यात्रा करने, आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त करने और मित्रों से मिलने के लिए यह नक्षत्र श्रेष्ठ है. आज के दिन सुबह 08:52 बजे से 10:36 तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, कुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना अच्छा रहेगा।

  1. 10 जून का पंचांग
  2. विक्रम संवत - 2080
  3. मास - आषाढ़
  4. पक्ष - कृष्ण पक्ष
  5. दिन - शनिवार
  6. तिथि - सप्तमी
  7. ऋतु - ग्रीष्म
  8. नक्षत्र - शतभिषा
  9. दिशा शूल - पूर्व
  10. चंद्र राशि - कुंभ
  11. सूर्य राशि - वृषभ
  12. सूर्योदय - 05.23 एएम
  13. सूर्यास्त - 07:18 पीएम
  14. चंद्रोदय - रात 12:49
  15. चंद्रास्त - 11:43 एएम
  16. राहुकाल - सुबह 08:52 बजे से 10:36 तक
  17. यमगंड- दोपहर 02:05 से 03:50 तक
  18. आज के दिन विशेष मंत्र-ॐ शं शनैश्चराय नमः

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details