दिल्ली

delhi

A training aircraft crashed in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति घायल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Oct 22, 2023, 10:54 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका. इस दुर्घटना में पायलट समेत दो लोगों के घायल होने की सूचना है. A training aircraft crashed in Pune

A training aircraft crashed during training session near Gojubavi village in the Pune district Maharashtra
महाराष्ट्र के पुणे में ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति घायल

पुणे:महाराष्ट्र के पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट और उसे ट्रेनिंग देने वाले दोनों घायल हो गए. दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुणे ग्रामीण पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है. चार दिनों के भीतर प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है.

जानकारी के अनुसार विमान सुबह करीब आठ बजे बारामती तालुका के गोजुबावी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का था. इससे पहले 19 अक्टूबर को पुणे जिले के एक गांव में एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें दो लोग सवार थे. विमान के पायलट और विमान में सवार एक अन्य व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पुणे के पास हादसे का शिकार हुआ ट्रेनर एयरक्राफ्ट

दोनों व्यक्तियों को कितनी चोटें आई थी इसके बारे में पता नहीं चल सका था. पुलिस द्वारा बताया गया कि विमान एक प्राइवेट ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी. यह किसी पायलट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से संबंधित था. इससे पहले 25 जुलाई 2022 को पुणे में एक सीट वाला प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सवार एक महिला पायलट घायल हो गईं थीं. पायलट को मामूली चोटें आई थी. विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. बारामती में कार्वर एविएशन की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया था. विमान प्रशिक्षण से जुड़े जानकारों का कहना है कि प्रशिक्षण विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना कोई बड़ी बात नहीं है. इसमें विमान उड़ाने वाले फ्रेशर होते हैं.

Last Updated :Oct 22, 2023, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details