दिल्ली

delhi

इंजीनियरिंग की छात्रा को किया प्रपोज, इनकार करने पर कॉलेज में घुसकर किया हमला

By

Published : Jan 2, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 7:11 PM IST

इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा पर एक सिरफिरे आशिक ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में लड़की की जान चली गई.

girl attacked by lover in bengaluru
हमले के बाद अस्पताल ले जाते सुरक्षा कर्मी

बेंगलुरु : दिल दहलाने वाली घटना में एक सिरफिरे आशिक ने प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर सोमवार को इंजीनियरिंग की एक छात्रा की कॉलेज परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना राजनकुंटे के पास इत्गलूर में प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी कॉलेज में हुई. मृतका की पहचान 19 वर्षीय लायस्मिथा के रूप में हुई है, जो बीटेक प्रथम वर्ष में पढ़ती थी.

नृपतुंगा विश्वविद्यालय में बीसीए के छात्र 21 वर्षीय अभियुक्त पवन कल्याण ने भी अपराध के बाद खुद को चाकू मार लिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि लायस्मिथा ने पवन कल्याण के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया था और गुस्साए युवक ने कॉलेज परिसर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और फिर खुद पर चाकू से हमला कर दिया.

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालदंडी ने कहा कि कॉलेज में प्रवेश करने के बाद युवक कक्षा में गया और पीड़िता को बुलाया. दोनों करीब 15 मिनट तक बातें करते रहे. अचानक आरोपी पवन कल्याण ने अपने बैग से चाकू निकाला और उस पर वार करना शुरू कर दिया. लड़की के सीने, पेट, गर्दन और हाथ में वार किया गया.

उन्होंने कहा, लड़की को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि लड़के को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़का और लड़की एक ही गांव - कोलार जिले के मुलबगल कस्बे के पास काछीपुरा गांव के रहने वाले हैं.

चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि पवन कल्याण ने लेस्मिथा को चाकू मारने के बाद खुद पर कई बार चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इस घटनाक्रम ने छात्रों को झकझोर कर रख दिया है और सुरक्षा के लिए प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय की आलोचना की गई है. राजनुकुंटे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें :कर्नाटक के बेंगलुरु में तेंदुए का कुत्ते पर हमला, देखें वीडियो

Last Updated : Jan 2, 2023, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details