दिल्ली

delhi

मुंबई में फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2023, 3:20 PM IST

मुंबई पुलिस ने लॉज में रुककर फर्जी सीबीआई बनकर चेकिंग करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही आरोपी ने फर्जी पहचान पत्र भी बना रखा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fake CBI officer arrested
फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार

मुंबई :मुंबई पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बताया गया है कि फर्जी पहचान पत्र दिखाकर सीबीआई अधिकारी बनकार घाटकोपर के होटलों और लॉज में छापा मारने वाले व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा. घाटकोपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. घाटकोपर रेलवे स्टेशन के पास एक लॉज में तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को उस व्यक्ति को पकड़ा गया. जब उसे पकड़ा गया उस समय वह नशे की हालत में था.

इतना ही नहीं उस व्यक्ति ने सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हुए वहां मौजूद स्टाफ को पहचान पत्र भी दिखाया. साथ ही उसने लॉज में ग्राहकों का रजिस्टर चेक करना शुरू कर दिया. इसके बाद वह ग्राहकों के कमरे में जाकर चेकिंग करने लगा और ग्राहक की पहचान पत्र की फोटो भी लेना शुरू कर दिया. इस पर एक ग्राहक को उसके व्यवहार का अहसास हुआ कि आरोपी सीबीआई अधिकारी नहीं है. वहीं एक ग्राहक के द्वारा शक जताए जाने की बात उसने लॉज के कर्मचारियों को बताई तो उन्होंने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद लॉज में पहुंची पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं फर्जी पहचान पत्र मिलने पर घाटकोपर थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का नाम दीपक मोरे है और वह मानखुर्द का रहने वाला है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं आरोपी ने इस तरह से किसी और को तो नहीं ठगा है.

इससे पहले भी नकली सीबीआई अफसर बनकर लोगों को धमकाने का मामला सामने आ चुका है. इससे पहले हरियाणा के पंचकूला से एक ऐसा ही मामले सामने आया था, जिसमे एक पुलिस कांस्टेबल नकली सीबीआई अफसर बन अपने ही रिश्तेदार के कहने पर एक कोठी मालिक को धमकाने पहुंच गया, और उसे कोठी खाली करने को कहा. दरअसल, जांच के बाद सामने आई जानकारी में बताया गया कि आरोपी के रिश्तेदार और कोठी मालिक के बीच में किसी बात को लेकर विवाद था. जिसके बाद उन्होंने आरोपी के साथ प्लानिंग कर ऐसे कारनामे किए. बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. इसके अलावे उसे पुलिस कांस्टेबल के पद से भी निलंबित किया गया.

ये भी पढ़ें - मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ा फर्जी सैन्य अधिकारी, FB से खुली पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details