दिल्ली

delhi

Police Naxalite Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

By

Published : Aug 11, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 2:08 PM IST

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में भाकपा माओवादी मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में दो सीआरपीएफ जवान जख्मी हुए हैं. लेकिन रांची के मेडिका में एक जवान की मौत हो गयी है.

A CRPF jawan martyred in police Naxalite encounter in West Singhbhum
डिजाइन इमेज

देखें वीडियो

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवानों को गोली लगी है. बेहतर इलाज के लिए दोनों जवानों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है. लेकिन मेडिका में एक जवान की मौत हो गयी है.

इसे भी पढ़ें- कोल्हान में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल, किया गया एयरलिफ्ट

नक्सलियों के साथ लोहा लेते हुए सीआरपीएफ जवान सुशांत कुमार को सीने के पास गोली लगी थी. इसके बाद उनको एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. लेकिन मेडिका में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. बता दें कि इस एनकाउंट में शहीद सीआरपीएफ जवान का पूरा नाम सुशांत कुमार खूंटिया है. उनके पिता का नाम अतुल है. वो ओड़िशा के क्योंझर जिला के आनंदपुर के रहने वाले हैं. बता दें कि शहीद जवान की अब तक शादी नहीं हुई थी.

सर्च अभियान के दौरान गुरुवार को पुलिस जवानों की मुठभेड़ भाकपा माओवादी संगठन के सेंट्रल कमेटी एवं एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा दस्ते के साथ होने की बात बताई जा रही है. शुक्रवार की सुबह फिर मुठभेड़ हुई है, जिसमें पुलिस के दो जावनों को गोली लगी है. गोली लगने के बाद बैकअप टीम ने घायल दोनो जावनों हेलीकॉप्टर से रांची भेजा है. इधर मुठभेड़ में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीम शामिल हैं. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हट गये हैं. सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल मुन्ना कुमार और सुशांत कुमार घायल हो गए.

सर्च ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटरः बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान में लगातार भ्रमणशील है. इसको लेकर 11 जनवरी 2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की कई बटालियन की टीम एक संयुक्त अभियान दल का गठनन कर लगातार ऑपरेशन चला रही है.

Last Updated :Aug 11, 2023, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details