दिल्ली

delhi

IIT कानपुर के प्लेसमेंट में 891 छात्रों को नौकरी, 21 छात्रों को इंटरनेशनल कंपनियों के ऑफर, पिछले साल मिला था 3.6 करोड़ का पैकेज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 9:02 AM IST

IIT कानपुर के प्लेसमेंट में 891 छात्रों को नौकरी मिली है. इस बार 21 छात्रों को इंटरनेशनल कंपनियों ने ऑफर दिए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: आईआईटी कानपुर कैम्पस प्लेसमेंट (IIT Kanpur Campus Placement) के आठवें दिन तक संस्थान के 891 छात्र-छात्राओं को नौकरियों के ऑफर मिले हैं. इसमें सबसे खास बात यह है, कि 21 छात्रों को आकर्षक अंतरराष्ट्रीय पैकेज वाली नौकरी मिली है. कैम्पस प्लेसमेंट में सेलेक्शन के बाद से आईआईटियंस के चेहरों पर मुस्कान छा गई है. सभी का कहना है, कि प्लेसमेंट से उन्हें फिलहाल किसी तरह की दिक्कत नहीं है. हालांकि आईआईटी कानपुर की ओर से अभी तक छात्रों को कितने रुपए के ऑफर मिले हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि बीते वर्ष आईआईटी कानपुर के एक छात्र को 3.6 करोड़ का अधिकतम पैकेज मिला था.

आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने बताया, कि कुल 891 छात्रों को जो नौकरियां मिली हैं, उनमें 818 आईआईटियंस ऐसे हैं जिन्हें प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं जबकि 891 को पूर्णकालिक ऑफर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार माइक्रोसॉफ्ट, फुजित्सु, सैमसंग, रिलायंस, गोल्डनमैन सैक्स, मैकिन्से, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, क्वालकॉम, ड्यूश बैंक, टाटा प्रोजेक्ट्स, यूनिआर्बिट, आईसीआईसीआई बैंक, ईएक्सएल, एनपीसीएल, इंटेल व टीएसएमसी समेत कई कंपनियां कैंपस इंटरव्यू के लिए आईं.

इस बारे में आईआईटी कानपुर के निदेशक एस गणेश ने बताया कि आईआईटी कानपुर ने प्लेसमेंट सफलता के मामले में लगातार प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखा है. मैं अब तक प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई देता हूं और प्लेसमेंट के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. आईआईटी कानपुर में समर्पित प्लेसमेंट सेल को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि छात्र साक्षात्कार और उद्योग की चुनौतियों के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं.


ये भी पढ़ेंः पोस्टमार्टम में आंखें चोरी; शव लेकर घर पहुंचे परिजन रह गए दंग, दहेज के लिए हुई थी महिला की हत्या

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में मोहन यादव की ससुराल में जश्न का माहौल, परिजन बोले- पता था बनेंगे MP के सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details