दिल्ली

delhi

2022 में जब्त 84% कोकीन और 55% हेरोइन की तस्करी समुद्री मार्ग से हुई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Dec 13, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 5:58 PM IST

केंद्र सरकार ने भारत में समुद्र मार्ग से तस्करी होने वाले मादक पदार्थों के बारे में जानकारी दी है. यह जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा पूछे गए सवाल पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी है.

smuggling by sea
समुद्र मार्ग से तस्करी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को सूचित किया कि कोकीन का 84%, हेरोइन का 55%, एम्फ़ैटेमिन टाइप स्टिमुलेंट्स (एटीएस) का 30%, और हशीश का 23% जनवरी 2022 से 30 सितंबर 2022 तक समुद्री मार्ग से तस्करी की जाने वाली इन दवाओं का प्रतिशत है. यह जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर के माध्यम से साझा की.

यह पूछने पर कि क्या यह सच है कि समुद्री मार्गों से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी देश में तस्करी की जाने वाली कुल अवैध दवाओं का लगभग 70 प्रतिशत है, केंद्रीय वित्त मंत्री ने जवाब दिया, 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, समुद्री मार्ग से तस्करी की जाने वाली मुख्य दवाएं हेरोइन, कोकीन, हशीश और एम्फ़ैटेमिन प्रकार के उत्तेजक (ATS) हैं. कुल बरामदगी की तुलना में समुद्री मार्ग से तस्करी की जाने वाली इन दवाओं का प्रतिशत महत्वपूर्ण है, हालांकि उनका प्रतिशत साल-दर-साल बदलता रहता है.'

सांख्यिकीय विश्लेषण देते हुए, सीतारमण ने कहा कि जनवरी से 30 सितंबर, 2022 के बीच प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जब्त की गई 3017 किलोग्राम हेरोइन में से, समुद्री मार्ग से 1664 किलोग्राम की तस्करी की गई, जो 55% थी. जब्त की गई 122 किलोग्राम कोकीन में से 103 किलोग्राम की तस्करी 84 प्रतिशत समुद्री मार्ग से की गई. जब्त की गई 2,267 किलोग्राम हशीश में से 529 किलोग्राम की तस्करी 23 प्रतिशत की मात्रा में समुद्री मार्ग से की गई और 725 किलोग्राम एटीएस में से 221 किलोग्राम की तस्करी समुद्री मार्ग से की गई, जिसकी मात्रा 30 प्रतिशत थी.

पढ़ें:UNDP रिपोर्ट के अनुसार भारत में 41.5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए : सरकार

जबकि 2021 में, प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जब्त की गई 7,197 किलोग्राम हेरोइन में से 4,242 किलोग्राम की तस्करी समुद्री मार्ग से की गई, जो 59% थी. जब्त की गई 364 किलोग्राम कोकीन में से 303 किलोग्राम की तस्करी समुद्री मार्ग से की गई थी, जिसकी मात्रा 83% थी, जबकि जब्त की गई 4,197 किलोग्राम हशीश और 387 किलोग्राम एटीएस में से शून्य समुद्र मार्ग से जब्त की गई थी.

Last Updated :Dec 13, 2022, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details