दिल्ली

delhi

Corona in Jamshedpur: जमशेदपुर के चाकुलिया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, स्कूल में 69 बच्चे हुए संक्रमित

By

Published : Apr 25, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 3:48 PM IST

पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में कोरोना संक्रमण से तेजी से फैला है. स्कूल के 69 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. सभी बच्चों को स्कूल में ही आइसोलेट कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

समीर महंती, विधायक

घाटशिलाः झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. हर रोज कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पूर्वी सिंहभूम में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले के चाकुलिया में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है. स्कूल के 69 बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Update: सोमवार को झारखंड में मिले 63 नए कोरोना संक्रमित, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 295

पूर्वी सिंहभूम जिले के बंगाल बॉर्डर से सटे चाकुलिया प्रखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. चाकुलिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को 46 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. मंगलवार को विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा दूसरे दिन भी कोरोना की जांच की गई, जिसमें आज 23 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. अब तक विद्यालय की 69 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव छात्राओं को विद्यालय में ही आइसोलेट कर दिया गया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार मुर्मू ने बताया कि विभाग के कर्मी लगातार नजर बनाए हुए हैं, जिससे कि विद्यालय में बढ़ते संक्रमण को रोका जाए. मंगलवार को बीडीओ देवलाल उरांव और सीओ जयवंती देवगम ने भी विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों से बात की. पदाधिकारियों ने विद्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. इस संबंध में विधायक समीर महंती ने कहा कि उन्होंने भी मामले को लेकर जिले के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी कोरोना पॉजिटिव बच्चियों का बेहतर इलाज हो और वे जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो सके. इस पर स्वास्थ्य विभाग गंभीरता पूर्वक ध्यान दे.

Last Updated : Apr 25, 2023, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details