दिल्ली

delhi

CM आवास के रेनोवेशन में हुई गड़बड़ियों सहित 67 फाइलें गायब, जांच अधिकारी बोले- मेरे घर की छानबीन की गई

By

Published : May 17, 2023, 6:50 AM IST

Updated : May 17, 2023, 7:16 AM IST

विशेष सचिव (सतर्कता) वाईवीवीजे राजशेखर ने कहा कि मंगलवार तड़के तीन बजे उनका कमरा खुला हुआ मिला. कमरे में रेनोवेशन में हुई गड़बड़ी सहित 67 संवेदनशील दस्तावेज रखे थे, जो गायब हो गए. उन्होंने आरोप लगाए कि हो सकता है उनके कमरे में गोपनीय जासूसी उपकरण लगाए गए हों.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में हुई गड़बड़ियों की जांच कर रहे विशेष सचिव (सतर्कता) वाईवीवीजे राजशेखर ने कामकाज वापस लिए जाने के बाद दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली पुलिस, उपराज्यपाल और गृह मंत्रालय को भेजी गई अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि मंगलवार तड़के तीन बजे उनका कमरा खुला हुआ था. कमरे में मुख्यमंत्री आवास के रेनोवेशन में हुई गड़बड़ियों सहित 67 संवेदनशील दस्तावेज गायब थे.

राजशेखर ने शिकायत में आरोप लगाया है कि हो सकता है कि गोपनीयता का उल्लंघन हुआ हो और सुबूतों से छेड़छाड़ की गई हो. उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि उनके कमरे में जासूसी उपकरण लगाए होंगे. राजशेखर ने कहा कि उनके कमरे से जो फाइलें गायब हुई हैं, उनमें शराब घोटाले से जुड़ी हुई फाइलें और मुख्यमंत्री आवास की टेंडर फाइलें भी थी. सीएम आवास के रेनोवेशन से जुड़ी फाइल और मुख्यमंत्री आवास का निरीक्षण कर चुके लोगों की तस्वीरें गायब बताई गई हैं. उन्होंने कहा कि गायब हुई कुछ फाइलें विभिन्न अदालतों में चल रहे मामलों से संबंधित हैं. वह नहीं मिली तो मुकदमा प्रभावित होगा.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने राजशेखर से सभी काम छीनकर अब विभाग के एडिशनल डायरेक्टर को इन कामों की जिम्मेदारी सौंपी है. ये एडिशनल डायरेक्टर सीधे सतर्कता विभाग के सचिव को रिपोर्ट करेंगे. विशेष सचिव राजशेखर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के जीर्णोद्धार में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रहे थे. आरोप है पुराने सीएम आवास को तोड़कर परिसर में एक नया आलीशान बंगला तैयार किया गया है, जिस पर करोड़ों रुपए खर्च हुए है. निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर पर्यावरण नियमों का भी उल्लंघन किया गया है और बड़ी संख्या में पेड़ों को काटा गया है. राजशेखर इसी मामले की जांच कर रहे थे.

जांच अधिकारी द्वारा भेजी गई शिकायत की प्रति

ये भी पढ़ेंः Horoscope 17 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल

दिल्ली सरकार के सतर्कता मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राजशेखर के खिलाफ जबरन वसूली रैकेट चलाने और प्रोटेक्शन मनी मांगने का आरोप लगाते हुए राजशेखर के कामकाज वापस ले लिए थे. राजशेखर दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सीईओ उदित प्रकाश के खिलाफ भी जांच कर रहे हैं. उदित प्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने जल बोर्ड कार्यालय परिसर में स्थित ऐतिहासिक धरोहर को तोड़कर अपने लिए बंगला बनवाया था.

ये भी पढ़ेंः 17 May Panchang : आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त, राहुकाल और विशेष मंत्र-उपाय

Last Updated : May 17, 2023, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details