दिल्ली

delhi

यूपी में 6500 लोगों ने 3 महीने में सीखी संस्कृत, जन-जन तक पहुंच रही वैदिक भाषा

By

Published : Sep 26, 2021, 8:49 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर संस्कृत भाषा को आम जन की भाषा बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में ऑनलाइन क्लास में करीब 6500 लोगों ने संस्कृत भाषा सीखी है.

months
months

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन महीने में 6500 से अधिक लोगों को संस्कृत सिखाई है. ये लोग जो भाषा नहीं समझ सकते थे, अब संस्कृत में दैनिक उपयोगी शब्द बोल रहे हैं.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि संस्कृत संस्थान की मिस्ड कॉल योजना से जहां लोगों की संस्कृत के प्रति रुचि बढ़ रही है, वहीं संस्कृत सीखने वालों की नामांकन संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले तीन महीनों में प्रथम स्तर के संस्कृत भाषा शिक्षण के लिए कुल 17480 लोगों ने पंजीकरण कराया था.

यह भी पढ़ें-UP Cabinet Expansion : 'टीम योगी' में जितिन प्रसाद समेत सात नए मंत्री हुए शामिल

इनमें से 6434 लोगों को 132 ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षित किया गया. डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी, छात्र या नौकरी पेशा कोई भी व्यक्ति संस्कृत बोलने, पढ़ने और सीखने का नि:शुल्क प्रशिक्षण ले सकता है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details