दिल्ली

delhi

Jammu kashmir News : एलओसी पर 8 महीने में 8 बार की गई घुसपैठ की कोशिश, 27 आतंकी मारे गए

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 8:37 PM IST

कश्मीर के कुपवाड़ा में 8 महीने में एलओसी पर 8 बार घुसपैठ की कोशिश की गई. इस दौरान 27 आतंकवादी मारे गए वहीं भारी मात्रा मात्रा में गोला और बारूद बरामद किया गया. उक्त जानकारी सेना ने मीडिया से बातचीत में दी. terrorism in kashmir, 27 terrorists killed in 8 infiltration attempts

27 terrorists killed in 8 infiltration attempts
घुसपैठ की 8 कोशिशों में 27 आतंकी ढेर

कुपवाड़ा :जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पिछले 8 महीनों में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने की 8 बार कोशिश की गई. हालांकि इन कोशिशों को सैनिकों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान 27 आतंकवादी मारे गए वहीं भारी मात्रा में गोला बारूद और नशीले पदार्थों को बरामद किया गया. उक्त जानकारी 28 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी गिरीश कालिया (GoC 28 Infantry Division Girish Kalia) ने मीडिया से बातचीत में कही.

उन्होंने बताया कि जिले में गुरुवा को माछिल सेक्टर में घुसपैठ करने की बड़ी कोशिश को विफल कर दिया गया. वहीं गोली बारी में शुरू में दो आतंकी मारे गए, लेकिन पूरे चलाए गए ऑपरेशन में बाद में तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. इस तरह कुल पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया. मारे गए आतंकवादियों के पास से काफी मात्रा में गोला और बारूद बरामद किया गया.

इसी क्रम में कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) युगल मन्हास ने बताया कि कुपवाड़ा में विशेष जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पुलिस और सेना आपस में समन्वय के साथ काम कर रही है.

जीओसी ने कहा कि सीमा पार से जम्मू कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश लगातार की जा रही हैं. लेकिन सुरक्षा बलों ने ऐसे सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि वीर जवानों के प्रयासों से स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ है, जिसकी वजह से विकास और पर्यटन का मार्ग प्रशस्त हुआ है. सेना इकाई के कमांडिंग ऑफिसर रजत बिरमान ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

ये भी पढ़ें - Militants Killed In Kupwara : कुपवाड़ा में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 आतंकी मारे गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details