दिल्ली

delhi

देश में कोविड-19 के 20,409 नए मामले, 32 और लोगों की मौत

By

Published : Jul 29, 2022, 11:08 AM IST

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,409 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,79,730 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,988 रह गई है.

देश में कोविड-19 के 20,409 नए मामले, 32 और लोगों की मौत
देश में कोविड-19 के 20,409 नए मामले, 32 और लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,409 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,79,730 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,988 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,258 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,988 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,335 की कमी दर्ज की गई.

पढ़ें: वुहान के बाजार में इंसानों में पहुंचा कोविड वायरस, लैब से लीक नहीं हुआ : शोध

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details