दिल्ली

delhi

बिहार में दलित शख्स से दरिंदगी कर पेशाब पिलाने के मामले में पुलिस का एक्शन, 11 गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 7:43 AM IST

मधुबनी में दलित युवक की पिटाई मामले में कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. मधुबनी सदर एसडीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की है. बता दें कि पीड़ित की बेटी ने PFI के सदस्यों पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मधुबनी :बिहार के मधुबनी में दरभंगा के रहने वाले एक दलित पर चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से रातभर (Mob lynching in Madhubani) पीटा गया था. इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार (11 Arrest In Mob Lynching Case) किया है. इसमें से 5 लोगों को जेल भी भेज दिया गया है. पीड़ित शख्स की बेटी ने आरोप लगाया था कि PFI से जुड़े लोगों ने उसके पिता के साथ मॉब लिंचिंग की थी. इस मामले में उसने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें - दरभंगा में शख्स से दरिंदगी, हाथ पैर बांध शरीर की कई हड्डियां तोड़ी, पेशाब पिलाई

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे SDM :मधुबनी जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश में जुटा हुआ है. मधुबनी सदर एसडीएम अश्वनी कुमार खुद पीड़ित के घर पहुंचे. परिवार के लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. जो भी दोषी हैं उन्हें किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि रहिका थाना के हिजरा गांव में हुई घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है.

''विगत दिनों में जो घटना हुई है. उसमें जो पीड़ित पक्ष हैं, उनसे हाल-चाल लेने आए थे. डीएम के निर्देशानुसार हमलोग आए हैं. रहिका थाना की पुलिस ने छापेमारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है. आगे की जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष का हम ख्याल रख रहे हैं. थाना से रिपोर्ट क्योटी को दे देंगि कि अनुसूचित जाति/जनजाति के तहत जो राशि प्राप्त होती है, वो भी हमलोग जल्द ही प्रोसेस करवा देंगे.'' - अश्वनी कुमार, एसडीएम, सदर मधुबनी

दरअसल, 16 अगस्त की रात को मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के हिजरा गांव में युवक के साथ बेरहमी की गई. फिर उसे पेशाब पिलाया गया. दूसरे समुदाय के लोगों ने उसके साथ रातभर हाथ-पैर बांधकर पिटाई की. पीड़ित युवक राम प्रकाश पासवान दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के रजौरा गांव का रहने वाला है. गंभीर हालत में उसका ईलाज DMCH में चल रहा है. घायल शख्स की बेटी ने अपने पिता के इस हाल के लिए PFI के सदस्यों पर आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में बेटी ने बताया कि उसके पिता की मॉब लिंचिंग की गई.

''पीड़ित के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें 4 लोग नामित हैं. उसके अलावा अज्ञात लोगों पर एफआईआर किया गया है. रहिका थाना क्षेत्र का यह मामला है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'' सुशील कुमार, एसपी, मधुबनी

पिटाई का वीडियो वायरल : राम प्रकाश की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है. आरोपियों ने यह वीडियो बना कर खुद ही वायरल कर दिया है. वीडियो में पिटाई देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह घटना तब घटी जब राम प्रकाश रात में मधुबनी से अपनी बुआ के गांव से अपने घर लौट रहा था. मामला तब मीडिया के सामने आया जब बजरंग दल के कार्यकर्ता उसके गांव पहुंचे और पूरी स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद दरभंगा पुलिस भी हरकत में आई है. घायल का फर्द बयान दर्ज कर मधुबनी के रहिका थाना को भेजा गया.

''पापा 16 अगस्त की रात अपनी बुआ के घर मधुबनी से लौट रहे थे. इसी दौरान जब वे रहिका थाना क्षेत्र के हिजरा गांव पहुंचे तो किसी ने उन्हें आवाज देकर रोक लिया. उसके बाद बड़ी संख्या में पहले से मौजूद लोग हाथ-पैर बांध दिए और री का आरोप लगाकर पूरी रात लाठी-डंडे से उनकी पिटाई की. जब गांव के लोगों वहां छुड़ाने गए तो 20 लाख रुपये की मांग की गई. पापा की हालत गंभीर थी इसलिए तत्काल 50 हजार रुपये देकर लोगों ने उन्हें छुड़ा कर लाया''–पूजा कुमारी, पीड़ित की बेटी

Last Updated :Aug 28, 2022, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details