छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गरियाबंद में अधिकारी कर्मचारी संगठन की मशाल रैली

By

Published : Aug 26, 2022, 2:46 PM IST

गरियाबंद : कर्मचारियों की हड़ताल के चौथे दिन कर्मचारियों ने मशाल रैली (torch rally in gariyaband) निकाली. शासन प्रशासन को अपनी मांगों को जल्द मनवाने के लिए संगठन ने आवाज बुलंद की. इसके पहले गांधी मैदान में कर्मचारियों ने 4 घंटे धरना दिया और शासन पर (Chhattisgarh government ) कर्मचारी हित में कार्य नहीं करने का आरोप (Employees officers protests ) लगाया. वहीं हड़ताल और धरना प्रदर्शन के बीच कार्यालयों में कार्य अब प्रभावित होने लगे हैं. कई लोगों को संबंधित विभाग के कर्मचारी नहीं मिलने के कारण उनके काम नहीं हो पा रहे हैं. इस बीच हड़ताली कर्मचारियों ने अपने आंदोलन को आज नया रूप देते हुए 200 से अधिक संख्या में मशाल रैली निकाली. रैली गांधी मैदान से कचहरी मार्ग होते हुए तिरंगा चौक पहुंची. जहां शासन प्रशासन के खिलाफ कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कर्मचारी हित में कार्य नहीं करने की बात कही. कर्मचारी नेता प्रदीप कुमार वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि '' मशाल हम इसलिए जला रहे हैं ताकि यह संदेश दे सके कि हमारी मांगे भी सूरज की किरणों की तरह प्रकाशमान हैं. मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी. हम केवल देय तिथि से महंगाई भत्ता और अन्य भत्ता दिए जाने की मांग कर रहे हैं. सरकार को अब हमारी मांगे मान लेनी चाहिए.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details