छत्तीसगढ़

chhattisgarh

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में टीचर्स की कमी, कैसे पढ़ेंगे बच्चे

By

Published : Jun 23, 2022, 7:45 PM IST

बस्तर जिले में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं ताकि बस्तर के बच्चे भी दूसरे किसी शहर के बच्चों की तरह ना सिर्फ फर्राटेदार इंग्लिश बोले बल्कि पढ़लिख कर बड़े अधिकारी बने. इंगलिश मीडियम स्कूल खुलने से परिजन भी काफी उत्साहित हैं. लेकिन इन सबके बीच स्कूल में टीचर्स की कमी बच्चों के पढ़ने में रोड़ा बन रही है. इसी समस्या को लेकर गुरुवार को पैरेंट्स जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. परिजनों ने बताया कि "आठवीं कक्षा पास करने के बाद उनके 57 बच्चों का एडमिशन आत्मानंद स्कूल में कराया गया लेकिन वहां शिक्षकों की कमी है. स्कूल की तरफ से टीचर्स की व्यवस्था होने तक बच्चों को घर में ही रहने को कहा गया है". परिजनों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जिला पंचायत सीईओ रितेश व्यास ने जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की बात कही. (shortage of teachers in Atmanand English Medium School bastar )

ABOUT THE AUTHOR

...view details