छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ganesh chaturthi 2022: गणेश उत्सव पर राजनांदगांव में सुरक्षा कड़ी

By

Published : Aug 31, 2022, 12:03 AM IST

ganesh chaturthi 2022 राजनांदगांव में गणेश चतुर्थी पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है. यहां मंगलवार को चार सौ की संख्या में पुलिस जवानों और अधिकारियों ने पैदल मार्च किया. इस दौरान एएसपी और सीएसपी सहित शहर के सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे. पुलिस की टीम ने लोगों से शांति के साथ गणपति पूजा मनाने की अपील की है. पुलिस ने लोगों के बीच जाकर उनसे गणेश चतुर्थी का पर्व आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्वक मनाने की अपील की.एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने बताया कि गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी को लेकर राजनांदगांव का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है.त्यौहार के समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी.यह पर्व शहर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दौरान असामाजिक तत्व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.उन्हें सन्देश देने के लिए करीब 400 की संख्या में पुलिस ने पैदल मार्च निकाला.Security in Rajnandgaon on Ganesh festival

ABOUT THE AUTHOR

...view details