छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पीएम मोदी के साथ सीएम बघेल क्यों करेंगे वन-टू-वन ?

By

Published : Jun 20, 2022, 3:51 PM IST

()
जगदलपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) 22 जून को वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इस दौरान वे बस्तर की सभी समस्याओं से अवगत भी कराएंगे. जगदलपुर कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा (Jagdalpur District Congress Presiden) ने बताया कि ''छत्तीसगढ़ राज्य में केंद्र की योजनाएं पूर्ण से रूप संचालित क्यों नही हो पा रही हैं. साथ ही बस्तर की ज्वलंत समस्याएं चाहे जल जंगल जमीन हो या नक्सलवाद या फिर बस्तर में रेल सुविधाओं को लेकर. सभी विषयों में प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे. जल्द ही सभी मांगों को पूरा करने के लिए उनके समक्ष अपनी मांगें रखेंगे.‌ साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को बस्तर में लागू करने के लिए जो घोषणाएं की गई है. उसे भी जल्द शुरू करने की बात होगी. वहीं 22 जून को होने वाले वर्चुअल मीटिंग से छत्तीसगढ़ सहित बस्तर के आम जन और कांग्रेसियों को काफी उम्मीदें बनी हुई है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details