छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दंतेवाड़ा में अटल जी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 16, 2022, 6:33 PM IST

भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (BJP paid tribute to former PM Atal Bihari Vajpayee) मनाई गई. भाजपा मंडल दंतेवाड़ा द्वारा भाजपा कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित महिला मोर्चा द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल, बिस्किट का वितरण किया गया. साथ ही जितने भी मरीज अस्पताल में है, उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. दंतेवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने बताया कि "पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति जगत के युगपुरुष माने जाते हैं. जिनकी पुण्यतिथि मनाते हुए आज हमने जिला अस्पताल में पहुंच कर उनकी याद में मरीजों को फलों का वितरण किया और सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इस मौके पर दंतेवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष चेतराम अटामी, महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष ओजस्वी मंडावी, रामू नेताम व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details