छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या के विरोध में बस्तर बंद

By

Published : Jun 30, 2022, 2:46 PM IST

()
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हुई नृशंस हत्या मामले का विरोध पूरे देश में हो रहा (Bastar closed in protest against murder of tailor in Udaipur ) है. इस बीच आज बस्तर संभाग के 4 जिलों में बंद का असर देखने को मिल रहा है. बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस बंद को समर्थन देने को सुबह से ही दुकानें बंद रखी है. बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में बंद का असर साफ तौर पर देखने को मिला. सुबह से ही व्यापारियों ने अपनी-अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद कर रखी है. इसके अलावा मुख्य बाजारों में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सुबह से ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकालकर बंद को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं. बंद को देखते हुए बस्तर पुलिस ने भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम कर रखे हैं. शहर के सभी चौक-चौराहों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details