छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बस्तर के महेंद्र कर्मा अस्पताल प्रबंधन की मनमानी, कलेक्टर ने थमाया नोटिस

By

Published : Jun 22, 2022, 12:23 AM IST

बस्तर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महेंद्र कर्मा अस्पताल में प्रबंधन की मनमानी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इस बार भी सारे नियमों को ताक पर रखते हुए अस्पताल परिसर में बनाए गए कॉम्पलेक्स को अस्पताल प्रबंधन ने बिना किसी टेंडर के ही अपने खास लोगों को आंबटित कर दिया है. माना जा रहा है कि करीबी लोगों को निजी लाभ के मकसद से ऐसा किया गया है. जिसमें किराना स्टोर्स और कैंटीन संचालित हो रहा है. अपने चहेतों को दुकान उपलब्ध कराने के साथ ही इसके किराए का भी कोई हिसाब अस्पताल प्रबंधन के पास नहीं है. दरअसल इस मामले में सवाल उठ रहे हैं कि अस्पताल परिसर के अंदर निजी लोगों को किस तरह से इन दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई और इसके लिए आखिर प्रक्रिया का पालन क्यों नहीं किया गया. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि जब उन्होंने अस्पताल परिसर में बने दुकानों की पूरी जानकारी निकाली तो पता चला कि बिना टेंडर निकाले ही इन दुकानों को अपने लोगों को संचालित करने के लिए दे दिया गया है. जबकि नियम के मुताबिक बकायदा इसमें टेंडर प्रक्रिया निकाला जाना था और टेंडर के माध्यम से ही इन दुकानों का आवंटन करना था. लेकिन प्रबंधन के द्वारा ऐसा नहीं किया गया है. जिसके लिए अस्पताल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. इधर इस मामले में अस्पताल अधीक्षक टीकू सिन्हा का कहना है कि उनके कार्यकाल के पहले से ही दुकान का संचालन किया जा रहा है. अब बस्तर जिला कलेक्टर से नोटिस मिलने के बाद दुकान संचालक को को भी दुकान खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details