छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Raigarh News : पेट में फंसा चाकू लेकर युवक पहुंचा जिला अस्पताल, रेफर करने पर हुआ जमकर विवाद

By

Published : Jun 12, 2023, 4:09 PM IST

पेट में फंसा चाकू लेकर युवक पहुंचा जिला अस्पताल

रायगढ़ :  कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में डीजे में बज रहे गाने को बदलने को लेकर विवाद हो गया.इस विवाद में एक युवक को तीन लोगों ने पहले पीटा फिर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया.चाकू युवक के पेट में ही फंसा रहा.जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया.लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर करने के लिए कहा.जिसके बाद युवक के परिजन भड़क गए.परिजनों ने युवक की हालत को देखते हुए जूनियर डॉक्टर्स से बहस भी की.कुछ देर बहस करने के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. जहां युवक की स्थिति सामान्य है.

कलेक्टर ने विवाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की कही बात :सोशल मीडिया में जब  डॉक्टर्स के साथ युवकों के विवाद की जानकारी कलेक्टर को हुई तो उन्होंने विवाद करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि ''शादी में डीजे पर चल रहे गाने को लेकर विवाद हुआ और चाकू मारकर युवक को घायल कर दिया गया''. घायल हुए युवक के भाई ने शिकायत की है. जिसके आधार पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details