छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Liquor Ban Demand In Chhattisgarh: राजनांदगांव में शराबबंदी की मांग को लेकर समाजसेवी महिलाओं ने शुरू की पदयात्रा

By

Published : Jul 14, 2023, 8:56 PM IST

महिलाओं ने की शराबबंदी की मांग

राजनांदगांव:राजनांदगांव में समाजसेवी महिलाओं का समूह शराबबंदी की मांग को लेकर पदयात्रा पर है. प्रदेश के कई जिले की समाजसेवी महिलाओं का समूह राजनांदगांव के धर्मनगरी डोंगरगढ़ से शराबबंदी की मांग को लेकर सीएम हाउस की ओर चल पड़ा है. ये महिलाएं राज्य सरकार को शराबबंदी का वादा याद दिलाने के लिए भिलाई स्थित सीएम हॉउस तक पदयात्रा कर रही हैं. डोंगरगढ़ से महिलाओं का समूह निकला. इस समूह का राजनांदगांव में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, साथ ही इनकी मुहिम का भी समर्थन किया है. दरअसल, इन महिलाओं की मांग है कि, प्रदेश सरकार ने शराबबंदी का पिछले चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था. उस वादा को अब तक सरकार ने पूरा नहीं किया है. शराब के कारण कई युवा बिगड़ रहे हैं. बेटियां का भी शराब के कारण बलात्कार होता है. युवा शराब पीकर महिलाओं और युवतियों को छेड़ते हैं. ऐसी घटनाएं शराबबंदी के बाद खत्म हो जाएगी. इसी मांग को लेकर ये महिलाएं पदयात्रा पर निकली हैं. 13 जुलाई से इनकी पदयात्रा शुरू हुई है. पदयात्रा करते हुए ये महिलाएं सीएम कार्यालय जा रही हैं. महिलाओं के इस पदयात्रा का भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं.

लगभग 20 की संख्याओं में मातृशक्ति के सम्मान में इन महिलाओं द्वारा शराबबंदी किए जाने को लेकर पदयात्रा निकाली गई है. यह पदयात्रा डोंगरगढ़ से शुरू होकर भिलाई सीएम हाउस तक जाएगी. जिसका आज शहर के विभिन्न मार्गो में लोगों द्वारा स्वागत किया गया है. शराब बंदी किए जाने की मांग को लेकर महिलाओं द्वारा पद यात्रा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details