छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Rahul Gandhi birthday: राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा

By

Published : Jun 18, 2023, 6:51 AM IST

युवक कांग्रेस ने निकाली रैली

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में युवक कांग्रेस की तरफ से तीन दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया गया है. राहुल गांधी को जन्मदिन का तोहफा देने के मकसद से युवक कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. जो तीन दिनों तक जिले के अलग अलग स्थानों पर आयोजित की जाएगी.  जिसकी शुरुआत शनिवार को मनेंद्रगढ़ से की गई. शहर के गांधी चौक से PWD चौक तक यात्रा निकाली गई.  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से हम आमजन को संदेश देना चाहते हैं कि आज देश में मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई में बेतहाशा इजाफा हुआ है. देश का युवा आज बेरोजगारी की मार झेल रहा है. आज पूरे देश में नफरत की राजनीति चल रही है. इन सब के बीच हमारे नेता राहुल गांधी आपसी-भाईचारे का संदेश दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details