Dhamtari News: नगर निगम दफ्तर पर लोगों का धावा, पेयजल संकट दूर करने की मांग
धमतरी:शहर के बठेना पारा वार्ड के लोगों ने शुक्रवार को नगर निगम का घेराव कर दिया. वार्डवासी कई घंटों तक निगम दफ्तर के सामने पोस्टर लेकर नारेबाजी करते रहे. वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड नम्बर 6 बठेना में पेयजल का संकट बना रहता है. कहीं नाली ही नहीं बनी है. जहां बनी है. वहां सफाई नहीं होती. वार्ड की कई गलियों में सड़क बनाने की सख्त जरूरत है. इस मामले में निगम कमिश्नर के आश्वासन के बाद वार्डवासियों ने प्रदर्शन खत्म किया. इस मामले में निगम ने जल्द समस्या दूर करने की बात कही है.
दरअसल बठेना वार्ड के रहवासियों ने पार्षद के नेतृत्व में निगम कार्यालय पहुंचे. जहां जमकर नारेबाजी हुई. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य अपनी टीम के साथ मौजूद रहे. पार्षद श्यामलाल नेताम ने गुस्सा जाहिर कर कहा कि"वर्ष 2021 से लेकर 2023 तक वार्ड वार आपके द्वारा मांगें गए कार्यो को विस्तारपूर्वक बजट में लाने हेतु आवेदन दिया गया था. इसके साथ ही महापौर आपके द्वार, जनचौपाल एवं जन समस्या निवारण शिविर में भी विभिन्न मांगों को रखा गया. लेकिन किसी भी कार्य को प्राथमिकता से किसी भी मद एवं योजना से नहीं कराया गया."
वहीं वार्ड की महिलाओं ने कहा कि "बरसात का मौसम आने वाला है पूरा वार्ड जलमग्न हो जाता है. नालियों की सफाई नहीं हो रहीं. सड़क जर्जर हो चुके हैं. अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो परेशानी होगी."
इस संबंध में आयुक्त का कहना है कि"बठेना पारा वार्ड गड्ढे में बसा हुआ है पानी निकासी की समस्या होती है. शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा जल्द समस्या का निराकरण किया जाएगा."
लोगों ने नगर निगम प्रशासन से बारिश से पहले जल्द समस्या को सुलझाने की बात कही है. अब देखना होगा कि यह सारी समस्याएं कब खत्म होगी.